रीवा

रीवा ग्राम पंचायत कैलाशपुर में फर्जी तौर पर कन्या विवाह की राशि ली गई।

रीवा ग्राम पंचायत कैलाशपुर में फर्जी तौर पर कन्या विवाह की राशि ली गई।

सरपंच के फर्जी हस्ताक्षर करके राशि को निकाल लिया गया।

कबीर मिशन समाचार।।प्रमोद कुमार रीवा मध्य प्रदेश

खबर मध्य प्रदेश के रीवा जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत कैलाशपुर का मामला अजीबोगरीब जहां सरपंच के हस्ताक्षर के बिना पंचायत कैलाशपुर म में कन्या विवाह सहायता राशि में व्यापक तौर फर्जी तरीके से राशि को प्राप्त किया गया है।जहां ग्राम पंचायत के सरपंच के द्वारा जनपद पंचायत सीईओ एवं जिला पंचायत सीईओ सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों के पास शिकायत की गई है दोषियों पर एफ आई आर की मांग की गई है जो फर्जी सिग्नेचर एवं फर्जी तौर पर राशि को निकाला गया है।

उल्लेखनीन है कि ग्राम पंचायत कैलाशपुर में पिछले 3 वर्ष कन्या विवाह सहायता की फर्जी आवेदक दिए गए जो कमला पिता रामराघव 5 वर्ष पूर्व विवाह हुआ जिसके पास 2 बच्चे हैं।पूजा पिता रामराघव यादव 3 वर्ष पूर्व विवाह हुआ निशा पिता हिन्छलाल पटेल का विवाह पिछले 3 वर्ष हुआ जो कन्या विवाह सहायता आवेदन में 51000 की लालच में सरपंच का फर्जी एवं स्वयं प्रमाणित कराकर घपला किया गया है।जहां संबंध में सरपंच एवं ग्राम पंचायत के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों एवं संबंधित शिकायत की गई है।दोषियों पर एफ आई आर की मांग की गई है। सरपंची के द्वारा सम्मानित पर शिकायत की गई है जहां उनके द्वारा बताया गया है। कि वह आवेदक फर्जी तरह से सिग्नेचर कर एवं स्वयं प्रमाणित करके बिना सरपंच सचिव के राशि को आहरित कर लिया गया है ।जो नियम विरुद्ध है जो दोषियों पर कार्यवाही की मांग की गई है।

About The Author

Related posts