उत्तरप्रदेश देश-विदेश

कप्तानगंज के तहसील परिसर में समाधान दिवस का आयोजन हुआ।

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कवीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

उप जिलाधिकारी ने 6 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कराया।

कुशीनगर/
आज शनिवार को कप्तानगंज तहसील परिसर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस उप जिलाधिकारी व्यास नारायण उमराव के अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें कुल मामले 26 मौके पर आए जिसमें मौके पर आए राजस्व के 6 मामलों का मैके पर निस्तारण किया गया और शेष 20 मामलों के लिए संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द निस्तारण करने को निर्देशित किया।


शनिवार को कप्तानगंज तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी व्यास नारायण उमराव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें कुल राजस्व के 17, व पुलिस के 1, अन्य 8, मामले रहे मौके पर राजस्व के 6, मामलों का मौके पर ही निस्तारण हुआ 20 शेष मामलों को निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को टीम गठित कर निर्देशित किया गया इस


अवसर पर कप्तानगंज के महिला नायब तहसीलदार अंजू यादव, पूर्ति निरीक्षक बैजनाथ सिंह, वीडियो आशुतोष कुमार कुशवाहा, मारकंडे गुप्ता, सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।

About The Author

Related posts