रिपोर्टर योगेश गोविन्दराव तहसील संवाददाता कप्तानगंज कुशीनगर।
कुशीनगर जिले के कप्तानगंज में सुभाष चौक फल मंडी के पास माननीय उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नेता श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन का सुनकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धां सुमन अर्पित करते हुए जो कि राजनीति में नेताजी का नाम से प्रख्यात थे मुलायम सिंह यादव कमजोर और शोषित पीड़ित वंचित नौजवान गरीब के मसीहा थे जो कि धरती पुत्र मुलायम कहे जाते थे ।
सपा के कार्यकर्ता लोग श्रद्धांजलि दिए और पुष्प भी अर्पित की। जिसमें वार्ड नंबर 1 के युवा प्रत्याशी राजू राईन, सदरे आलम, विश्वनाथ फारुख, दीना, अमित अग्रहरि, सिकंदर, रोहित, छोटे राईन, दिलबहार, राजेश, मेराज, आकाश पटेल, तमाम सपा के कार्यकर्ताओं ने नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित किए।