दतिया आज न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में कलेक्टर महोदय दतिया संदीप कुमार माकिन की अध्यक्षता में 12 जनवरी 2025 को संपन्न होने वाले सामूहिक सूर्य नमस्कार के आयोजन के संबध में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कमलेश भार्गव, प्रभारी अपर कलेक्टर नीरज शर्मा, डिप्टी कलेक्टर भरत कुमार,
अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धनंजय मिश्रा सहित सभी कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर महोदय माकिन ने सभी कार्यालय प्रमुख को निर्देशित किया कि वह
अपने कार्यालय के सभी स्टाफ को निर्देशित करें कि वह आवश्यक रूप से 12 जनवरी 2025 को प्रातः 9 बजे सामूहिक सूर्य नमस्कार में शामिल हो। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए है। वह संपूर्ण व्यवस्था समय रहते हुए आवश्यक रूप से करें।
कलेेक्टर महोदय माकिन ने कहा कि इस वर्ष 12 जनवरी 2025 को प्रदेश की समस्त शिक्षण संस्थाओं विद्यालयों, महाविद्यालय, पंचायत तथा आश्रम शालाओं में प्रातः 09ः00 से 10.30 बजे तक, सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन नियत किया गया है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय गीत
वंदे मातरम तथा मध्य प्रदेश गान का सामूहिक गायन होगा। तत्पश्चात पूर्व की भांति रेडियो के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी का रिकॉर्डिंग संदेश प्रसारित किया जाकर, सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम संपन्न होगा। प्रदेश में एक समय एक संकेत पर एक साथ आयोजन किया जाएगा। बैठक में सामूहिक सूर्य नमस्कार मे
अशासकीय शिक्षण संस्थान शासकीय शिक्षण संस्थान तथा संबंधित विभागों संगठनों पालक शिक्षक संघ विभिन्न योग संस्थाएं आदिवासी विकास के छात्रावास स्थानीय खेल क्लब स्थानीय निकाय मोहल्ला क्लब मॉर्निंग वॉकर्स व्यायाम शाला हेल्थ क्लब पंचायत विभिन्न विभागों के
अधिकारी एवं कर्मचारी नगर एवं ग्राम सुरक्षा समितियां की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। प्रत्येक शिक्षण संस्था छात्रावास स्तर पर निर्धारित समय पर सूर्य नमस्कार किया जाए इस आयोजन में कक्षा 6वीं से 12वीं तक के तथा महाविद्यालय विद्यार्थी शामिल होंगे।
सूर्य नमस्कार में छात्राएं सलवार सूट ट्रैक सूट छात्र स्कूली गणेश या ट्रैकसूट में सम्मिलित होंगे। योग एवं उसके माध्यम से चेतना जागृत करने के उद्देश्य से आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार इस आयोजन में अधिक से अधिक जिले के छात्र-छात्राएं जनप्रतिनिधि गणमन नागरिक जन् सामान्य की सहभागिता होगी।