मध्यप्रदेश राजगढ़

सारंगपुर। अवैध कच्ची व जहरीली शराब बेचने वालों के विरुद्ध जिले मे की जा रही लगातार कार्रवाई।

राजगढ़, सारंगपुर मध्यप्रदेश। कबीर मिशन समाचार पवन मेहरा

सारंगपुर। जिला राजगढ़ में पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध कच्ची एवं जहरीली शराब बेचने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है इसी अभियान के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (भापुसे) , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री मनकामना प्रसाद व एसडीओपी सारंगपुर सुश्री जॉइस दास के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना सारंगपुर आशुतोष उपाध्याय के नेतृत्व मे जहरीली शराब बेचने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की है।


दिनांक 12/11/2022 को मुखबिर की सूचनाओं के आधार पर थाना प्रभारी थाना सारंगपुर आशुतोष उपाध्याय द्वारा टीम बनाकर अकोदिया रोड पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 80 लीटर अवैध कच्ची शराब व पल्सर मोटरसाइकिल कीमती 01 लाख रुपए के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। अवैध हाथ भट्टी की जहरीली कच्ची शराब को जप्त कर थाना सारंगपुर में अपराधियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 655/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया ।


थाना प्रभारी थाना सारंगपुर श्री आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध हमारा अभियान लगातार चलता रहेगा, साथ ही इस तरह के अपराधों में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।
उक्त अहम कार्य में थाना प्रभारी थाना सारंगपुर आशुतोष उपाध्याय व उनकी टीम उनि रचना परमार, प्रआर रामनारायण, प्रआर शिवकुमार तिवारी, आर दांगी, आर अमित रघुवंशी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

About The Author

Related posts