राजगढ़

सारंगपुर। टिकोद के ओलंपस हाई स्कूल में अलग ढंग से रक्षाबंधन का त्योहार

सारंगपुर। कबीर मिशन समाचार। रक्षाबंधन भारत के मुख्य त्यौहारों में से एक है. रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है. यह भाई-बहन का सबसे खास त्योहार है। इस दिन बहनें भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर भाई से अपनी रक्षा करने का वचन मांगती हैं और भाई भी उनसे हर सुख-दुख में साथ निभाने का वादा करते हैं।

ग्राम टिकोद के ओलंपस हाई स्कूल में अलग ढंग से रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया यहां पर बच्चों द्वारा उन पौधों को राखी बांधी जा रही है जो पिछले सप्ताह उन्होंने पौधारोपण अभियान के तहत रोपे थे। अब यही पौधे इन बच्चों के बहन और भाई बन गए है। पेड़ों पर लगी सुंदर राखी और बच्चों की मुस्कान इस दिन को खास बनाती है। जहां एक ओर पूरे विश्व पर ग्लोबल वार्मिंग का खतरा मंडरा रहा है.

इसको लेकर जहां विश्व चिंता में है तो वहीं मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले का एक छोटा सा आदर्श ग्राम टिकोद के ओलंपस के स्कूल छात्र पेड़ लगा कर और उस पर राखी बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे है। साथ ही इतिहास में भी इस प्रथा का कई बार वर्णन किया जाता हैं तथा देश के विभिन्न हिस्सों में रक्षाबंधन से पहले पेड़ों को राखी बांधने की प्रथा निभाई जाती हैं। उसी कड़ी में ओलंपस परिवार ने अपना नाम शामिल किया।

About The Author

Related posts