राजनीति सीहोर

मप्र के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जी के ग्रह जिले सीहोर के विधानसभा क्षेत्र इछावर के आदिवासी विकास से कोसो दूर।

विधानसभा क्षेत्र इछावर के ग्राम कोलूखेड़ी मैं जहाँ आदिवासी समाज निवास करता है।इस क्षेत्र के हालत विकास के नाम से कोसो दूर है

सीहोर | एक ऐसी घटना की जिसमे आदिवासी ग्रामीण लोग मृत के शव को अंतिम संस्कार के लिए गड्डे,कीचड़ और पानी से भरे नालो से गुजर रहे है।ग्रामवासी का कहना है कि शमशान घाट की दूरी लगभग एक किलोमीटर है,इस लम्बी दूरी मैं उन्हे अंतिम संस्कार के लिए लकड़िया भी सिर पर रख कर उबड़ खाबड़, कीचड़,गड्डो और पानी भरे नाले से होकर गुजरना पड़ता है ।ग्रामवासी का कहना है कि वो पचासो बरसो से इस मुसीबत से जूझ रहे है ।

सरकार विकाश के नाम पर बड़े बड़े दावे करती है लेकिन उन्हे आदिवासियों की जमीनी हकीकत नजर नही आती।ग्रामीण का कहना है कि सरकार वोट के लिए एक एक मकान खोज लेती है,और जब विकास की बात आती है तब पूरे गाँव को भूल जाती है।

ग्रामवासियो ने मिडिया के माध्यम से शिकायत करते हुए कहा कि उन्हे रोड नही होने के करण आपातकालीन सेवा-एम्बुलेन्स् जैसी सेवा उन तक नही पहुँच पाती है ।और स्कूली बच्चो को कीचड़ ,गड्डे वाले रास्ते से गुजरना मुश्किल हो रहा है।ग्रामवासियो ने स्पष्ट कहा है कि अगर भविष्य में आदिवासियों के वोट चाहिए तो पहले हमारे क्षेत्र मैं विकास कीजिये।

About The Author

Related posts