मध्यप्रदेश राजगढ़ रोजगार

सारंगपुर/लिमा चौहान बार बार लाइट काट रियो लाइनबैन, कैसे पाणी फेरे खेता में किरसाण

लीमाचौहान। बिजली की हो रही है अंधाधुंध कटौती इलेक्ट्रीशियन बता रहे ओवरलोड, किसान हो रहे परेशान।

सारंगपुर राजगढ़ मध्यप्रदेश। कबीर मिशन समाचार लिमाचोहान/

सारंगपुर। सारंगपुर तहसील अंतर्गत आने वाले लीमा चौहान पाड़लिया माता क्षेत्र में पिछले दिनों से बिजली की अंधाधुंध कटौती की जा रही है जिसमें सुबह 4:00 से शाम 6:00 तक अटल ज्योति बिजली की कटौती पूर्ण रूप से की जा रही है यह केवल लिमा चौहान ही नहीं बल्कि सारंगपुर क्षेत्र के अधिकतर गाँवों में देखने को मिला,जिसमें बीच में बिल्कुल भी बिजली नहीं आती है ग्रामीण जन और सभी लोग इससे आम जनता बहुत परेशान हैं व्यापारियों का धंधा ठप पड़ा है। और कई काम है जो की दिन में बिजली न आने से अधूरे रह जाते हैं।

लीमाचौहान बिजली विभाग के लाइनमैन अशोक से बात करने पर उन्होंने बताया कि यह बिजली की कटौती पंप लाइन ओवरलोड के कारण की जा रही है जिसमें की जो पंप चल रहे हैं, (जंगल सम्बंधित किसानों के लिये ) कारण ओवरलोड हो रहा है इसलिए बिजली की कटौती की जा रही है, ओर अशोक लाइनमैन ने केवल यही नहीं पाडल्या व अन्य पावर स्टेशन पर भी यही हाल बताया यानी कि जो अटल ज्योति जिसका नाम अटल ज्योति होने के बावजूद भी अटल नही रही, उसको भी खेत वाली बिजली के पंप से जोड़ दिया गया है केवल अटल ज्योति बिजली रात-रात को ही दी जाती है सुबह होते ही अटल ज्योति गुल हो जाती है।

जबकि देखा जाय तो पिछले सालों में भी अटल ज्योति चल रही थी कटौती होती थी लेकिन बहुत कम समय के लिये लेकिन यह तो पुरे 12-14 घंटे बिजली गायब हो रही हैं। जब हमने किसानों से जाना तो पता चला कि किसानों को भी समय से बिजली नहीं मिल पा रही है कहीं पर 2 घंटे तो कहीं पर 3 घंटे की बिजली किसानों को खेतों पर मिल रही है आखिर विद्युत विभाग कर क्या रहा है?आखिर क्या कारण है की बिना वजह लगातार कटौती हो रही है?

About The Author

Related posts