राजगढ़ समाज

सारंगपुर/मऊ। जयस संगठन ने बड़े ही धूमधाम से मनाया पखवाड़े में शबरी जयंती महोत्सव।

कबीर मिशन समाचार। जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन मऊ द्वारा शबरी जयंती महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रतीक्षा अगर समर्पित हो तो हर शबरी को राम मिलते हैं। चल समारोह में श्री राम लक्ष्मण और मां शबरी की झांकी रही आकर्षण का केंद्र ,जुलूस के बाद जयस के पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान हुआ व सभी ने अपने अपने विचार समाज उत्थान के लिए व आगामी जयस मिशन युवा नेतृत्व 2023-24 पर विशेष बात रखी।

मंचासीन अथिति

जिसमें विशेष अतिथि के रूप में शाजापुर जिला अध्यक्ष सुनील जी भिलाला ,राजगढ़ जिला अध्यक्ष कैलाश जी एडवोकेट ,जिला महामंत्री करण सिंह जी, मांगीलाल जी जिला संरक्षक ,कमल जी ब्लाक कार्यकारिणी अध्यक्ष सुसनेर ,आजाद समाज पार्टी प्रभारी शाजापुर, प्रभुलाल मंडोर ,कैलाश जी जिला महामंत्री गुजरखेड़ी आगर, दिनेश जी जिला प्रभारी राजगढ़, सुनील जी तहसील प्रभारी, भगवान सिंह जी रामडी, अनिल भिलाला जिला उपाध्यक्ष राजगढ़, सारंगपुर तहसील अध्यक्ष आशीष जी , गोविंद जी ब्लॉक अध्यक्ष गुलाना, मांगीलाल , रामेश्वर मालवीय (पत्रकार), रईस भाई मंसूरी (सरपंच ग्राम पंचायत मऊ),

उप सरपंच चन्दर सिंह जी दायमा, रामप्रसाद जी भीम सेना (तहसील अध्यक्ष सारंगपुर), गोविंद भिलाला (तहसील प्रभारी), मेहताब सेठ, कमल मालवीय, जगदीश सुर्यवंशी, मनीष सुर्यवंशी, लखन मालवीय, जितेंद्र वाल्मीकि, रमेश चाचाजी आदि उपस्थित रहे। आभार जयस अध्यक्ष दिनेश जी ग्राम अध्यक्ष मऊ बद्रीलाल चौकीदार, कालुसिंह दादा, व सतीश भैया, पवन व जयस टीम मऊ ने माना।

About The Author

Related posts