सारंगपुर से धर्मेन्द्र माण्डले की रिपोर्ट
सारंगपुर सिविल हॉस्पिटल को मिली तीन नई सौगात
सिविल अस्पातल् सारंगपुर मे आज तीन तीन नई सौगात मिली हे लोक स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग के माध्यम से सारंगपुर सिविल अस्पातल् मे 116 लाख रूपए से icu picu एवं माइक्रो लेब का लोकार्पण किया जिसमे छोटे छोटे बच्चों एवं नवजात शिशुओं का इलाज आसानी से हो सके लोकार्पण मे पधारे राजगढ़ सांसद रोडमल नागर विधायक कुँअर कोठार जनपद अध्यक्ष देवनारायण नागर नगर पालिका अध्यक्ष पंकज पालीवाल इस अवसर पर सभी पार्टी के वरिष्ठजन और पार्षद साथीगण उपस्थित रहै।