राजगढ़ शिक्षा

सारंगपुर| अशासकीय विद्यालय कर रहे हैं मनमानी विद्यार्थी परिषद ने सौंपा ज्ञापन 

नगर के विद्यालयों में व्याप्त अनियमितताएं, विद्यार्थी परिषद ने की जांच की मांग

सारंगपुर / अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सारंगपुर नगर इकाई द्वारा शहर के अशासकीय विद्यालयों में व्याप्त अनियमितताओं के संदर्भ में सारंगपुर अनुविभागीय अधिकारी महोदय को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया गया विद्यार्थी परिषद ने मांग की कि शहर में ऐसे अनेक अशासकीय विद्यालय संचालित है जो जर्जर व पुराने मकानों में संचालित हो रहे हैं साथ ही यह विद्यालय शासन की मान्यता मापदंडों को पूरा भी नहीं करते हैं फिर भी शिक्षा विभाग द्वारा इन पर कार्यवाही नहीं की जा रही है

और हजारों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है विद्यार्थी परिषद ने मांग की है कि शहर के अनेक ऐसे शासकीय विद्यालय हैं जिनके द्वारा सत्र 2023 24 के लिए पाठ्यक्रम और गणवेश में बदलाव किया गया, अचानक पाठ्यक्रम और गणवेश में बदलाव कर गरीब विद्यार्थियों की जेब पर बोझ डालने का काम किया जा रहा है साथ ही छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है ऐसे विद्यालयों की जांच की जाए, 

अशासकीय विद्यालय द्वारा पाठ्यक्रम में बदलाव करने के साथ नगर की निजी स्टेशनरीयो पर पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए हैं जो मूल कीमत से 3 से 4 गुना अधिक कीमत पर बेचे जा रहे हैं अशासकीय विद्यालय पाठ्यक्रम से लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से शहर की चुनिंदा स्टेशनरी पर अपने पाठ्यक्रम उपलब्ध करा रहे हैं व कमीशन खोरी कर गरीब विद्यार्थियों की जेब पर बोझ डाल रहे हैं ऐसे विद्यालयों पर जांच कर कार्यवाही की जाए यह विद्यार्थी परिषद ने मांग की है,

साथ ही विद्यार्थी परिषद ने शहर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मैं छात्राओं को एडमिशन ना देने पर भी असंतोष व्यक्त किया है व छात्राओं को एडमिशन से वंचित ना किए जाने की मांग की है और विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री शुभम शर्मा ने चेतावनी भी दी है कि यदि जल्द से जल्द इन समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता है तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी,

ज्ञापन देने वाले विद्यार्थियों में नगर मंत्री शुभम शर्मा, नगर सह मंत्री आदित्य शर्मा, महाविद्यालय अध्यक्ष प्रदीप सिंह गुर्जर, निशा भिलाला, इशिता राजपूत, मोनिका पुष्पद, रोहन नायक, गोविंद नायक उपस्थित थे

About The Author

Related posts