सारंगपुर। मध्यप्रदेश में बढ़ रहे दलित उत्पीड़न अत्याचार और प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ सामाजिक न्याय यात्रा की शुरुआत मध्यप्रदेश में लगातार दलित वर्ग पर हो रहे अन्याय अत्याचार शोषण जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पीड़ितों के साथ बर्बरता की जाती है
इसके परिणाम स्वरूप पीड़ित परिवार न्याय के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने के बाद भी कोई समस्या का सामधान नहीं निकलता है। प्रशासन की लापरवाही और संवेदनहीनता के कारण फरियादी पक्ष निराश हताश होकर या तो गलत
कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाते हैं अपनी जमीनों पर कब्जे से पीड़ित पक्ष पटवारी तहसीलदार और कलेक्टर के दफ्तरों के बार बार चक्कर लगाते रहते हैं । पर उनके आवेदन पर कोई कार्यवाही नहीं होती है । मध्यप्रदेश के कई गावों में आज भी जातिवाद और छुआछूत जैसी कुरीति कुप्रथा की घटनाए सुनने
और देखने को मिलती हैं जैसे घोड़ी चढ़ने पर मूंछे रखने पर पानी पीने पर जैसी मामूली बातों को लेकर अनूसूचित एवं जाति जनजाति के लोगों पर अन्याय अत्याचार शौषण किया जाता हैं यहां तक कि कई जगह पर हत्या जैसे अपराध भी सामने आए हैं।
लेकिन शासन प्रशासन द्वारा इन मुद्दों पर कोई ठोस कार्यवाही शुरू नहीं हुई है कार्यवाही करने की बजाय कागज़ों मैं खाना पूर्ति कर रहे हैं और इन घटनाओं को छुपाने में लगे हुए हैं
ऐसी ही कई गंभीर समस्याओं अपराधों को लेकर के मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र से सामाजिक न्याय यात्रा का आयोजन किया गया जो 4 फरवरी 2025 से शुरू होकर 13 फरवरी 2025 को भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास तक पहुंचेगी इस यात्रा उद्देश्य इन पीड़ित शोषित परिवारों को न्याय दिलाने का हैं ।
यात्रा का समापन पश्चात मुख्यमंत्री निवास पर ज्ञापन सौंपा जाएगा और आगे की रणनीति बनाई जायेगी यह सामाजिक न्याय यात्रा विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा नेतृत्व की जा रही है।
जिसको लेकर कल शाम को यात्रा सारंगपुर नगर में रविदास मंदिर में रात्रि विश्राम किया और सुबह अम्बेडकर पार्क में बाबा साहब डॉ भीमराव
अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा को अपने पड़ाव संडावता कि ओर निकली। जिसमें नाम रोडमल आर्य, उमराव सिंह, मधुराखेड़ी मनोज पत्रकार (राजगढ़), रामकिशन कुरावर
, बालचंद, दीपक तबाही, अमृत, दुल्हेसिंह, मालवीय, विष्णु, रमेश, रंजित, छगन मालवीय, दयाराम अनिल, गोकुल प्रसाद, सन्तोष रामचंद्र बद्रीलाल और श्याम आदि यात्रा में चल रहे हैं।
संत रविदास मंदिर में रात्रि विश्राम के दौरान यात्रा का स्वागत दरियाव सिंह अहिरवार, दिनेश अहिरवार, रामेश्वर मालवीय पत्रकार, करण बामनिया, निकुंज मालवीय, गंगाराम नेता, मनिष बामनिया, आनंद जाधव, जितू फुलेरिया, करण अहिरवार, साईं अनिल वर्मा, आदि ने स्वागत किया ।