कबीर मिशन समाचार जिला राजगढ़ राजगड़। उदनखेड़ी के समीप ग्राम नैनवाड़ा में एक बंदर पागल हो गया और ग्राम के सरपंच सहित 12 से ज्यादा लोगो को घायल कर दिया। जब वन विभाग को इस घटना का पता चला तो वनविभाग की टीम आनन फानन में गांव की और रवाना हुई मौके पर पहुंचने के बाद वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर पागल बंदर सहित बंदर के संपूर्ण झुंड का रेस्क्यू किया गया और जिसके उपरांत वन विभाग टीम एवं ग्रामीणजनों के अथक प्रयास व सहयोग से सभी बंदरो को गिरफ्तार कर गांव से नरसिंहगढ़ के चिड़ियाघर के लिए रवाना किया गया।
जिसमें मौके पर मौजूद वन विभाग टीम के योगेंद्र यादव, पटवारी योगेंद्र सक्सेना, सहसचिव विष्णु प्रसाद, सरपंच राजेंद्र सिंह राजपूत, उपसरपंच कन्हैयालाल गुर्जर, लखन परिहार, राकेश राजपूत, रामबाबू राजपूत, मोहन राजपूत, देव सिंह सिसोदिया, कमल सिंह सिसोदिया, कमल दास ठेला, जीवन कमलसरा, ओमप्रकाश गुर्जर, राजेश मालवीयएवं समस्त ग्रामीण जन उपलब्ध रहें।