एसडीएम ने समझाकर छ: मामलों में तीन मामलों का मौके पर कराया समाधान।
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर कप्तानगंज में शनिवार को समाधान दिवस के दौरान कप्तानगंज के थाना परिसर में कुल छः प्रार्थना पत्र आये जिसमे से तीन प्रार्थना पत्र के मामले को मौके पर निस्तारण कर दिया गया। एसडीएम योगेश्वर सिंह के अध्यक्षता मे आयोजित किया गया।
समाधान दिवस में छः मामले मौके पर आए जिसमें तीन का निस्तारण किया गया, शेष मामले को निस्तारण हेतु भेजा गया। इस मौके प्रभारी निरीक्षक राजकुमार बरवार,राजस्व विभाग के लोग लेखपाल मारकंडे गुप्ता, लेखपाल उमेश शाही, लेखपाल सुनीता निगम, लेखपाल रमेश, उपस्थित रहे। संपूर्ण समाधान दिवस के आयोजन मे फरियादियों की संख्या घटती जा रही है क्योंकि ज्यादा से ज्यादा समाधान दिवस में मामले को समाधान हो रहा है।