मध्यप्रदेश राजनीति सीहोर

सीहोर। विभिन्न मुद्दों को लेकर भारत मुक्ति मोर्चा ने दिया धरना ज्ञापन सौंपा

सीहोर.कबीर मिशन समाचार

14 सूत्रीय मांगो को भारत मुक्ति मोर्चा एवं बहुजन क्रांति मोर्चा के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन सीहोर के बाल मैदान में दिया गया।

धरना प्रदर्शन के सम्बन्ध में भारत मुक्ति मोर्चा के संयोजक जनम सिंह परमार ने बताया कि सविधान बदलने की साजिश, भाजपा सरकारों द्वारा सविधान विरोधी कार्य करने, ईवीएम के माध्यम सत्ता हथियाने,ओबीसी की जाति आधारित गिनती किये जाने हेतु, फोन टेपिंग के विरोध में, बिलकिस बानो को न्याय दिलाने, अनुसूचित जाति एवं आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार रोकने सहित कई राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर धरना और विरोध प्रदर्शन किया गया।

धरना में बीएमपी जिला उपाअध्यक्ष धुलसिंह धम्म, जनम सिंह परमार, चन्दर सिंह मेवाड़ा, राजकुमार परमार,सज्जन सिंह असताया, हरिसिंह मेवाड़ा, राजेश मालवीय, सीताराम असताया, राहुल मालवीय, लखन मालवीय, बाबूलाल मालवीय सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

About The Author

Related posts