कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर
सीहोर से संजय सोलंकी की रिपोर्ट
सीहोर : प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को सुलभ शिक्षा के अवसर प्रदान करने तथा छात्रों की प्रतिभाओं को मंच देने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। अनुसूचित जनजातीय समाज के लिए जहाँ एक ओर ग्रामीण क्षेत्रों और शहरों में आसानी से शिक्षा प्राप्त करने के अवसर बढ़े हैं।
वहीं प्रतिभावान विद्यार्थी राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर विदेशों में भी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। जिले के ग्राम भिलाई की रहने वाली कुमारी सुनीता भुन्सारिया भी प्रदेश शासन द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के कल्याण के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं का लेकर आगे बढ़ रही है। सुनीता सीहोर के शासकीय जनजातीय संयुक्त कन्या छात्रावास में रहकर अपनी पढ़ाई कर रही है। उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी शिक्षा को गांव पर ही रहकर प्राप्त करना कठिन था।
इसलिए वह शहर में छात्रावास में रहकर अपनी पढ़ाई कर रही है। सुनीता ने बताया कि कन्या छात्रावास में भी उन्हें घर जैसा ही माहौल तथा पढ़ाई के लिए शांत वातावरण मिल रहा है। सुनीता बताती है कि छात्रावास में प्रतिदिन साफ-सफाई, स्वादिष्ट खाना तथा खेलकूद गतिविधियों के साथ ही सभी आवश्यक सुविधाएं मिल रही है। अच्छी शिक्षा के साथ ही रहने के लिए भी बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए सुनीता ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद किया है।
More Stories
आदिवासी विकास परिषद ने कहा अब समय आ गया है आदिवासी ताकत दिखाने का
आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री कांतिलाल भूरिया का जन्मदिन मनाया
विश्व तंबाकू निषेध दिवस निसर्ग मालवा नाट्य मंच द्वारा मनाया