मध्यप्रदेश राजनीति राजस्थान शाजापुर

शाजापुर | राजस्थान से महाराष्ट्र ले जाए जा रहे थे 37 मवेशी उकावता पुलिस ने मुक्त कराया, दो आरोपी भी गिरफ्तार

कबीर मिशन समाचार पत्र शाजापुर मांगीलाल भिलाला संवाददाता

शाजापुर – शाजापुर जिले की उकावता चौकी पुलिस ने गुरुवार को महाराष्ट्र ले जाए जा 37 मवेशियों को आजाद कराया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए वाहन को भी जब्त कर लिया। पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

उकावता चौकी आरसी धनगर ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक टाटा मिनी ट्रक राजस्थान से महाराष्ट्र ले जाया जा रहा है। जिसमें सड़क पर घूमने वाले मवेशी भरे हुए हैं। इस सूचना पर पुलिस ने रोका और वाहन की तलाशी ली तो उसमें 37 गोवंश थे जिन्हें वाहन में पार्टीशन कर ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। जिन्हें मुक्त कराया गया।

वहीं वाहन में सवार दो आरोपियों अमजद पिता मुस्ताक निवासी सारंगपुर व अंसार पिता इरफान निवासी उकावता हाल मुकाम सारंगपुर को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

About The Author

Related posts