आगर-मालवा मध्यप्रदेश

सरकार की योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने का कार्य करे कार्यकर्ता – राठौर भाजपा जिला बैठक हुई संपन्न, आगामी कार्यक्रम एवं सरकार योजनाओं के बारे में हुई विस्तार से चर्चा।

कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा

आगर मालवा। भारतीय जनता पार्टी की जिला बैठक शुक्रवार को जिला कार्यालय पर आयोजित की गई। जिससे मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष चितामण राठौर, गोविंद सिंह बरखेडी, करणसिंह यादव, भेरुसिंह चौहान, आदि उपस्थित थे। बैठक में सरकार की योजनाओं एवं आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।

,

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महेश शर्मा तनोडिया ने जानकारी देते हुए बताया की बैठक में सर्वप्रथम भाजपा के पितृपुरूष डा श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक का शुभारंभ किया। बैठक के अतिथि जिलाध्यक्ष चिंतामन राठौर ने संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए अनगिनत योजनाओं को धरातल पर उतारा है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। उन्होंने पीएम विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का लाभ परंपरागत कामगारों तक पहुंचाने की जानकारी दी।

,

उन्होंने बताया कि योजना में राजमिस्त्री, नाई, बड़ाई, मालाकार, धोबी, कुम्हार, सुनार, अस्त्रकार, मूर्तिकार, पत्थर तराशने पत्थर तोड़ने वाला कारीगर, मोची, दर्जी, ताला बनाने वाला कारीगर, नाव निर्माता,मछली का जाल बनाने वाला, हथौड़ा व तुलकिट निर्माता शामिल है। उन्होंने बताया की योजना के तहत 15 दिन का प्रशिक्षण दिया जायेगा और प्रशिक्षण लेने वाले को 500 रुपए प्रतिदिन के मान से मानदेय भी मिलेगा और लगभग 15 हजार रुपए कीमत की टूलकिट निशुल्क प्रदान की जाएगी। साथ ही प्रशिक्षण के पश्चात रियायत ब्याज दर पर 3 लाख रुपए तक का लोन भी मिलेगा। सभी पार्टी पदाधिकारी जरूरतमंदों तक केंद्र सरकार की इस महत्ती योजना को पहुंचाने का कार्य करेंगे इसके लिए पार्टी स्तर पर भी समिति का गठन किया जाएगा। और आगे कहा कि संगठन कार्य के साथ साथ हमारा दायित्व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को सभी वर्गो तक पहुंचाने का भी है। इसलिए सभी पदाधिकारी इस दिशा में भी सक्रिय रूप से कार्य करे। उन्होंने बताया की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी माह के अंतिम रविवार को मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों से जुड़ते है, इस माह 31 दिसंबर को यह कार्यक्रम आ रहा है इसलिए प्रत्येक बूथ पर इस कार्यक्रम का प्रसारण हो ऐसी सब चिंता करेंगे, साथ आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए मतदाता सूची का पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ हो गया है। सभी मंडल अध्यक्ष और जिला पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में इस विषय पर अभी से कार्य में लग जायेंगे। जिला महामंत्री कैलाश कुंभकार,ओम मालवीय ने भी संगठन की आगामी विषयों पर चर्चा की गई।

,

साथ ही सभी मंडलों की बैठक 30 और 31 दिसंबर को तय की गई। इसके बाद सभी मोर्चों की बैठक जनवकए पहले सप्ताह में तय की गई। बैठक का आभार जिला महामंत्री डॉ गजेन्द्र सिंह चद्रंवात ने माना। इस अवसर पर जिले के पदाधिकारी, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्षगण एवं मोर्चा जिलाध्यक्ष उपस्थित थे।

About The Author

Related posts