शाजापुर। कबीर मिशन समाचार।
भीम सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय राजेंद्र मान जी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश अहिरवार जी की अनुशंसा पर शाजापुर से कमल मालवीय जी को भीम सेना मध्यप्रदेश राज्य उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया। वहीं भीमसेना मध्यप्रदेश राज्य महामंत्री पद पर विकास धीमान जी को मनोनीत किया जाता है।
वह दोनों भाइयों से अपेक्षा की जाती है कि पहले की भांति संगठन के कार्य को सत्या व निष्ठा के साथ करेंगे वह परम पूजनीय बाबा साहब डॉक्टर बी आर अंबेडकर जी वह संगठन के प्रत्येक कार्य को सत्यनिष्ठा से करेंगे,प्रदेश अध्यक्ष भीम सेना महेंद्र वानखेड़े, संदीप धीमान,धर्मेंद्र परमार देवास, राजेश गोयल, हिम्मत सौराष्ट्रीय, दीपक धानुक, दिलीप सौराष्ट्रीय सुनील बाबा, विजय कोचले, राज कनाडे, रोहित सांवेर ने कमल मालवीय को प्रदेश उपाध्यक्ष भीम सेना नियुक्त होने पर बधाई प्रषित की है।
More Stories
5 हजार का लालच देकर ठग लिए 13 हजार: डिलीवरी के नाम पर हुई धोखाधड़ी, ग्रामीणों ने कोतवाली थाने पहुंचकर की शिकायत
प्लास्टिक के ढेर में लगी आग: गैस गोडाउन रोड पर हादसा, फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर पाया काबू…
शाजापुर के जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में लिफ्ट बीच में हुई बंद, लोग फंसे