इंदौर स्वास्थ

शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय में दो दिवसीय सी.डी.ई. कार्यक्रम का शुभारम्भ।

दंत चिकित्सा महाविद्यालय इंदौर के कंजरवेटिव विभाग द्वारा सतत् दंत चिकित्सा कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय सी.डी.ई. कार्यक्रम का शुभारम्भ आज 15 फरवरी को महात्मा गाँधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के सभागृह में किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. निशांत खरे थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिष्ठाता गाँधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. संजय दीक्षित मौजूद थे।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर एण्ड हेड सुधा रस्तोगी डेंटल कॉलेज फरीदाबाद डॉ. प्रशान्त भसीन, , प्राध्यापक एवं हेड आर्थोडोंशिया विभाग वैज्ञानिक समिति की अध्यक्ष डॉ. संध्या जैन, हेड कजरवेटिव विभाग डॉ. अरविन्द जैन एवं डॉ. कुलदीप सिंह राणा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में डॉ. प्रशान्त भसीन द्वारा बताया गया कि मेग्नीफिकेशन से रूट कनाल ट्रीटमेंट की जटिलतम प्रक्रिया को सरलतम एवं कम समय में परफोरेशम, रिपेयर, इंस्ट्रूमेंट रिटीरेवल से आसान तरीके से किया जा सकता है।

इस कार्यक्रम में शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय के समस्त चिकित्सकगण एवं पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थी एवं अन्य दंत चिकित्सा महाविद्यालय के लगभग 50 पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थी एवं चिकित्सकों ने अपना ज्ञानवर्धन किया।

प्राचार्य दंत चिकित्सा महाविधालय इंदौर डॉ. देशराज जैन द्वारा कहा गया कि आज के समय में शोध एवं अत्याधुनिक नवीनतम तकनीकी का महत्व उपचार में बढ़ गया है। इससे मरीजों का कम से कम समय में उपचार संभव हो सकता है। 16 फरवरी को कार्यक्रम के द्वितीय दिवस दंत चिकित्सा महाविद्यालय इंदौर में प्रेक्टिकल रूप से 10 एन्डोडोन्टिक माईक्रोस्कोप के द्वारा रजिस्टर्ड समस्त 50 चिकित्सकों को मेग्नीफिकेशन पर ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।

कार्यक्रम सचिव डॉ. अरविन्द जैन, कार्यक्रम संयोजक डॉ. कुलदीप राणा ने सी.डी.ई. कार्यक्रम को सुचारू रूप से आयोजित किये जाने में अपना पूर्ण योगदान प्रदान किया। कार्यक्रम में डॉ. अलका गुप्ता, डॉ. नीलम विजयवर्गीय, डॉ. अमित रावत रजिस्ट्रार मध्यप्रदेश राज्य दंत परिषद भी विशेष रूप से उपस्थित थे। #JansamparkMP #indore

About The Author

Related posts