भोपाल मध्यप्रदेश शाजापुर समाज

शाजापुर| 6 अगस्त को सामाजिक कार्यक्रम शामिल होगी चर्चित पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे

सामाजिक कार्यक्रम मे पहुंचेगी संविधवन विशेषज्ञ निशा बांगरे पूर्व डिप्टी कलेक्टर

सर्व रविदास समाज जिला शाजापुर के तत्वधान मे प्रतिभा सम्मान समारोह एवं केरियर मार्गदर्शन का होगा आयोजन

कबीर मिशन समाचार, रामेश्वर मालवीय, शाजापुर की पावान व ऐतिहासिक धरा पर सर्व रविदास समाज के होनहार छात्र छात्राओं व खिलाड़ियों का समाज सेवियों, उधमियों एवं अन्य क्षेत्रों मे बेहतर कार्य करने वालो विद्धजनो का प्रतिभा सम्मान समारोह एवं छात्र छात्राओं के बेहतर भविष्य निर्माण के लिए उचित मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए , मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जा रहा है|

कार्यक्रम को भव्यता एवं दिव्यता प्रदान करने हेतु आप सभी समाज जन अधिक से अधिक संख्या मे पधारकर छात्राओं व प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन करे| जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे निशा बांगरे (पूर्व डिप्टी कलेक्टर एवं संविधान विशेषज्ञ ) रहेगी |

एस. सी. सिंगादिया (अपर कृषि संचालक महोदय भोपाल), जी. एल. गुवाटिया साहब (वरिष्ठ जिला कोषालय अधिकारी महोदय, शाजापुर), डॉ. जगदीश सूर्यवंशी साहब (राष्ट्रीय अध्यक्ष, अजा/अजजा महासंघ), सूरज केरो राष्ट्रीय महासचिव (विश्व रविदास महापीठ दिल्ली), प्रभु चंदेल साहब (मेघवंश महासभा नई दिल्ली), डॉ. हनुमंतसिंह बौद्ध, भगवान परमार (प्रदेश अध्यक्ष संत रविदास समाज महासभा म.प्र.), डॉ. भैवरसिंह गंगवाल उज्जैन, श्रीमती शकुंतला जी चौहान, श्री राजनारायण चौहान, नरेश कप्तान (ए.आई.सी.सी. सदस्य), कमलसिंह सूर्यवंशी पहलवान साहब (युवा प्रदेश अध्यक्ष),

बगदूराम जी इसोदिया, सन्तोष जी बराड़ा, एच. एल. वर्मा , कैलाश सूर्यवंशी, डॉ. बी. एल. कटारिया प्रखर अम्बेडकरवादी, डॉ. मनोज कनेरिया , जी. एल. राजोरिया, डॉ. बी. के सोलंकी , तेजकरण चौहान, लालजीराम परमार, सत्यानंदजी महाराज (सत्य सोधक समाज), रामप्रसाद परमार, बाबूलालजी थालिया, प्रेमनारायण अहिरवार, गिरधारीलाल सूर्यवंशी, तेजसिंह हनोतिया, बद्रीलालजी गुवाटिया (जिला अध्यक्ष अजाक्स शाजापुर), हरिओम हनोतिया, राजेश रातलिया (जि.पं. सदस्य, राजगढ़), डॉ. बाबूलालजी सूर्यवंशी, सिद्धनाथसिंह साहब, कन्हैयालालजी गुवाटिया, गोरी शंकरजी सूर्यवंशी, दिनेश जी जोनवाल, अध्यक्ष: अम्बाराम राजोरिया, गोवर्धनलाल परमार, सुनील कदम आदि समाज के वरिष्ट लोग, समाज के लोग उपस्थित रहेगे |

About The Author

Related posts