उज्जैन मध्यप्रदेश शिक्षा

विक्रम विश्वविद्यालय में जी 20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम सम्पन्न

उज्जैन : शुक्रवार, जुलाई 28, 2023,

उज्जैन 28 जुलाई। विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा जी 20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम के अंतर्गत शुक्रवार 28 जुलाई को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में स्वर्ण जयंती सभागार में व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय ने की और कार्यक्रम के विशेष अतिथि प्रोफेसर एमिरटस एवं पूर्व राजदूत श्री जे.एस. मुकुल तथा विशिष्ट अतिथि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के प्रो.कन्हैया आहूजा थे।

कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि सुदूर अतीत से भारत दुनिया भर को नई दिशा देता आ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पनाएँ आज विश्व पटल पर साकार हो रही हैं। उनके नेतृत्व में आज भारत को जी 20 की अध्यक्षता का सुअवसर मिला है। जी 20 सभी की भलाई के लिए व्यावहारिक वैश्विक समाधान ढूंढ कर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है। युवाओं के मध्य आयोजित जी 20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट जैसे कार्यक्रम  के माध्यम से जी 20 के उद्देश्यों और परिकल्पना को धरातल तक पहुंचाने की जरूरत है। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के लिए विक्रम विश्वविद्यालय को बधाई देता हूँ।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रोफेसर एमिरटस एवं पूर्व राजदूत श्री जे.एस.मुकुल ने अपने व्याख्यान के माध्यम से कहा कि जी 20 में भारत की अध्यक्षता से विश्व पटल पर भारत की लीडरशिप स्थापित हुई है। कोविड 19 से उत्पन्न कठिन परिस्थितियों के बाद दुनिया को फिर से खड़ा करने और सद्भावना स्थापित करने में जी 20 में भारत की अध्यक्षता महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा चिंताएं, मुद्रास्फीति के दबाव, मौद्रिक तंगी, जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य, आर्थिक संकट जैसी वैश्विक चुनौतियों का सामना करने में भारत ने अविस्मरणीय योगदान दिया है।  हमने इसके माध्यम से अनेक उपलब्धियाँ हासिल की हैं। विश्व में व्यापक परिवर्तन लाने के लिए आज भारत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

विशिष्ट अतिथि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के प्रो कन्हैया आहूजा ने कहा कि भारत का लोकतंत्र सम्पूर्ण विश्व के लिए उदाहरण है। भारत सबको साथ लेकर चलता है।  आज सारी दुनिया भारत की ओर देख रही है। आर्थिक संकट, अंतरराष्ट्रीय अशांति और जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न परिस्थितियों का सामना करने में जी 20 में भारत की अध्यक्षता महत्वपूर्ण सिद्ध हो रही है। सभी क्षेत्रों में तकनीकी नवाचार और आर्थिक गतिविधियों में डिजिटलाइजेशन के माध्यम से रणनीतिक रूप में भारत की नीतियों को सम्मान मिल रहा है। समावेशी और अक्षय विकास, आर्थिक प्रगति, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य सुधार जैसे प्रयासों से दुनिया की अनेक समस्याओं के समाधान में जी 20 की अध्यक्षता के जरिए भारत महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

संवाद कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विशेषज्ञ वक्ता डॉ मुकुल से विषय से जुड़े अनेक प्रश्न पूछे, जिनके समाधान वक्ता ने किए। छात्र कल्याण विभाग विक्रम विश्वविद्यालय के संकायाध्यक्ष प्रो सत्येंद्र किशोर मिश्रा ने कहा कि सम्पूर्ण देश के अनेक विश्वविद्यालयों में जी 20 कनेक्ट प्रोग्राम आयोजित किए जा रहे हैं। इस शृंखला में विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन परिसर स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में  28 जुलाई 2023 को यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम हुआ।

विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के संकायाध्यक्ष प्रो सत्येंद्र किशोर मिश्रा ने बताया कि देश के अनेक विश्वविद्यालयों में जी 20 कनेक्ट प्रोग्राम आयोजित किए जा रहे हैं। इस श्रृंखला में विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन परिसर स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में 28 जुलाई को यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम हुआ। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों, प्रबुद्ध जनों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में भाषण, चित्रकला, मॉडल एवं निबंध प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा वाग्देवी का पूजन एवं दीप प्रज्वलन किया।  छात्राओं द्वारा कुलगान एवं सरस्वती वन्दना की गई। अतिथियों का स्वागत कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय, कुलसचिव डॉ प्रज्वल खरे, प्रो.शैलेंद्र कुमार शर्मा, कार्यपरिषद सदस्यों श्री राजेश सिंह कुशवाह, श्री सचिन दवे, डॉ विनोद यादव, श्री संजय नाहर, डीएसडब्ल्यू डॉ सत्येंद्र किशोर मिश्रा, डॉ कानिया मेड़ा, डॉ वीरेंद्र चावरे आदि ने किया। संचालन डॉ प्रीति पांडे ने किया।

About The Author

Related posts