मध्यप्रदेश शाजापुर

शाजापुर। विद्यार्थियों ने छेड़ा चायना मांझा के विरुद्ध अभियान

कबीर मिशन समाचार पत्र शाजापुर
मांगीलाल भिलाला संवाददाता

सरदार वल्लभ भाई पटेल सीएम राइज कैंपस-2 हरायपुरा के विद्यार्थियों ने चायना मांझा के विरुद्ध जागरूकता अभियान शुरू किया है। प्रधानाध्यापक आशीष जोशी और दिलीप जायसवाल ने बताया कि विद्यार्थी अपने मोहल्ले व आसपास के घरों में जाकर लोगों को चायना मांझे के उपयोग के घातक परिणामों की जानकारी देते हुए उन्हें इसका उपयोग नहीं करने की समझाइश दे रहे हैं। हाल ही में चाइना मांझे के कारण सामने आ रहे जानलेवा घातक परिणाम को देखते हुए विद्यार्थियों द्वारा इस संबंध में शिक्षकों से चर्चा की गई। वहीं सभी शिक्षकों की सहमति के बाद चायना मांझे के विरुद्ध जागरूकता अभियान छेड़ा गया।

विद्यार्थियों द्वारा चायना मांझे का उपयोग नहीं करने की प्रतिज्ञा स्वयं लेने के बाद, अपने भाई-बहन, मित्र, पड़ोसी आदि को भी इसका उपयोग नहीं करने की सलाह देते हुए प्रतिज्ञा दिलाई। वहीं शिक्षक द्वारा भी चायना मांझा प्रतिबंध होने के बावजूद उपयोग करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के बारे में भी बताया गया। विद्यार्थियों ने चायना मांझा जागरूकता अभियान अंतर्गत सोशल प्लेटफार्म पर वीडियो, ऑडियो एवं ग्राफिकल संदेश के माध्यम से भी पतंग उड़ाने के लिए चायना मांझे की जगह देशी मांझे का उपयोग करने की अपील की है। इस मुहिम में प्रधानाध्यापक जोशी, शिक्षिका शैफाली जोशी, रानू सक्सेना, सीमा सोनगरा, हेमंत सक्सेना, ईश्वरलाल मालवीय, लोकेंद्र शर्मा आदि बच्चों का सहयोग कर रहे हैं।

About The Author

Related posts