कबीर मिशन सामाचार जिला सिहोर।
कजलास से संजय सोलंकी कि रिपोर्ट।
कजलास: सिहोर जिले की ग्राम पंचायत कजलास का एक गांव बिशुखेड़ी है। जहा आज तक मूलभूत सुविधाओं का अभाव ह। यह कहा जाना गलत नही होगा की ग्राम बिशुखेड़ी के निवासियों से जनप्रतिनिधियों और शासकीय अधिकारियो को कोई काम ही है।
ऐसा इसलिए लगता हैं क्यों कि लगभग 6 महीनों से बंद पड़ा हैंडपंप आज तक नहीं सुधारा गया। जिस हैंडपंप से लगभग 75से80घर अपना पीने का पानी भरते हैं। एक हैंडपंप शासकीय प्राथमिक विद्यालय के पास है जिसके आसपास गंदगी(घुड़े) का अंबार लगा हुआ है।
दुसरी ओर देखा जाए तो 2 महीने टूटा पड़ा गांव की स्ट्रीट लाइट का पोल बिजली विभाग द्वारा आज तक सही नही हुआ। इसके बारे में बिजली विभाग को भी अवगत करा दिया गया था यहां तक कि विधायक जी को भी इसकी सूचना दे दी गई है, फिर भी आज तक ना ही बिजली विभाग के कर्मचारी वहां पर आए हैं और न ही पोल सही हुआ।
बिजली न होने के कारण ग्राम की लगभग आधी आबादी आज भी अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर हैं। आने वाले दिनों में 10,12 वी बोर्ड की परीक्षा भी पास में आ गई है जिसके कारण उन्हें पढ़ाई करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
25 तारीख को ग्राम पंचायत कजलास में विकास यात्रा निकाली गई थी मगर यहां कैसी विकास यात्रा जो पंचायत के ग्राम तक नहीं आई क्या अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी यहां भूल गए कि ग्राम पंचायत कजलास में ग्राम बिशखेड़ी भी शामिल है।
More Stories
भीम आर्मी के द्वारा बिसूखेड़ी में मनाई गई मान्यवर कांशीराम जी की 89वी जयंती सभी ग्रामवासी रहे उपस्थित।
इंद्रेश मालवीय उर्फ (गब्बर मालवीय) बने भीम आर्मी जिला संयोजक सीहोर
अपने मीडिया को मजबूत करने के लिए केवल कबीर मिशन समाचार का ऐप डाउनलोड कराएं। प्ले स्टोर पर टाइप करें – Kabir Mission News और इंस्टाल करें