मंदसौर मध्यप्रदेश

सीतामऊ धतुरिया चौमहला अंतराज्यीय पुल का निर्माण किया जाएं– गौभक्त समाजसेवी जैन(सीतामऊ)

कबीर मिशन समाचार पत्र,

तहसील गरोठ जिला मंदसौर,

सुरेश मेहर संवाददाता गरोठ,

मंदसौर 8 मार्च 2022 , गरोठ–कुछ वर्ष पूर्व अति बारिश के कारण सीतामऊ धतुरिया चौमहला अंतराज्यीय पुल क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे मन्दसौर से सीधे चौमहला आलोट बडोद आगर, उज्जैन भोपाल के साथ हि झालावाड़, कोटा से सम्पर्क टुट गया था ।

पुल टुट जाने से मन्दसौर से सीधे चौमहला, एवं प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल श्री नागेश्वर उन्हेल यात्रा में करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जैन धर्मावलंबियों को श्री नागेश्वर उन्हेल तीर्थ यात्रा के लिए लंबा सफर तय करना पड़ता है। अगर क्षतिग्रस्त पुल बन जाता है, तो आसपास क्षेत्रवासियो को राजस्थान से सीधे जुड जाने से रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी ।

और व्यापार व्यवसाय में बढ़ोतरी होगी, उक्त मांग करते हुए, गौभक्त समाजसेवी उत्सव जैन सीतामऊ ने जन-प्रतिनिधियों से अपेक्षा की है कि वे क्षतिग्रस्त पुल को बनाए जाने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करें। ताकि आमजनों का पुल के माध्यम से सीधे चौमहला अंतराज्यीय मार्ग से सम्पर्क हो पाये। और यात्रियों को आवागमन में सहुलियत प्राप्त हों सके।

About The Author

Related posts