कबीर मिशन समाचार
जिला ब्यूरो चिफ़ पवन परमार
जिला देवास
सोनकच्छ। भारतीय सेना (CRPF) में अपनी 22 वर्षों की गौरवमयी सेवा राष्ट्र को समर्पित कर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले धर्मेंद्र यादव सेवानिवृत्त होकर नगर आगमन पर जोरदार स्वागत हुआ। नगर में प्रगति नगर से लेकर बस स्टैंड तक सैकड़ो लोगो ने स्वागत बेनर लगाकर फौजी धर्मेन्द्र का स्वागत किया। आगमन से पूर्व यादव का स्वागत करने बड़ी संख्या में समाजजन बिजासन माता मंदिर चौराहे पहुंचे और वहीं से जुलूस के रूप में उनकी अगुवानी की । जुलूस प्रगति नगर से प्रारंभ होकर एमजी रोड होते हुए संतोषी वाटिका पहुँचकर समाप्त हुआ। विभिन्न सामाजिक, राजनैतिक, धार्मिक संगठनों तथा नगरवासियों द्वारा यादव का पुष्पमाला पहनाकर व पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया । इस अवसर पर समाजजनों सहीत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासि उपस्थित थे । नगर में पहुँचने के पूर्व विधायक राजेश सोनकर ने दौलतपुर में स्वागत किया, पुष्पगुच्छ भेंट कर सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी।
2 रोटी और एक कमरे में गुजारा करना है- माँ के आशीर्वाद और आप सब लोगो के सहयोग से मैंने 22 वर्ष देश की सेवा की, देश की सेवा के दौरान मैं विभिन्न जगहों पर रहा, देश के अलग अलग क्षेत्रों में पोस्टिंग हुई, काम को देखते हुए सेना के ट्रेनिंग सेंटर में नोजवान युवकों को प्रशिक्षण भी दिया। नक्सली और आतंकवादी क्षेत्र में भी मेरी पोस्टिंग रही है। अब जब मैं सेवा निवृत्त हुआ हूं तो रोटी-पानी के गुजारे की व्यवस्था हो गई है, क्योंकि मेरा मानना है कि जो व्यक्ति 2 वक्त की रोटी और 10 बाय 10 के कमरे में संतुष्ट है वो अपनी जिंदगी परिवार के साथ खुशी खुशी गुजार सकता है। यह बात सेवा निवृत्त धर्मेन्द्र यादव ने सम्मान समारोह कार्यक्रम में कही, अंत मे धर्मेन्द्र ने क्षेत्र की जनता और मित्रों को भव्य स्वागत के लिए आभार माना। कार्यक्रम में भाजपा नेता तेजसिंह बघेल, राजेन्द्र सिंह मोडरिया, नरेंद्र मेहता, निरंजन सिंह सेंगर, राधेश्याम गजेश्वर, यादव समाज अध्यक्ष मन्नूलाल यादव सहित समाज के वरिष्ट मंच पर विराजमान थे।