छिंदवाड़ा शिक्षा

पीजी कॉलेज में पीएससी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को एसपी श्री वर्मा ने दिए सक्सेस टिप्स

टाइम मैनेजेंट और प्लानिंग से की गई तैयारी ही सफलता दिलाती है- पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा

छिन्दवाडा : शनिवार, जनवरी 20, 2024, पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने कहा कि एक अच्छे विद्यार्थी को करेंट अफेयर्स के साथ ही सिलेबस के हर यूनिट की अच्छी जानकारी रखनी चाहिये। टाइम मैनेजेंट और प्लानिंग से की गई तैयारी ही सफलता दिलाती है, इसलिये प्रतिदिन समय निर्धारित करते हुए तैयारी करना बहुत जरूरी है । पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा आज शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा में जनभागीदारी समिति और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत एमपी पीएससी की कक्षाओं में विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा कर रहे थे ।

शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा के प्राचार्य डॉ.लक्ष्मीचंद ने बताया कि कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुये कहा कि पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के पैटर्न को बहुत अच्छे से समझने की जरूरत है तथा आयोग द्वारा पाठ्यक्रम में किए जा रहे बदलाव का अध्ययन भी जरूरी है। उन्होंने महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए इसे विद्यार्थी के हित में सार्थक प्रयास बताया ।

मार्गदर्शन कक्षा के बाद फीडबैक देते हुए पीएससी की तैयारी कर रहे विद्यार्थीगण श्री लोकेश सनोडिया, कु.अक्षिता राय व श्री प्रज्जवल राउत ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन ने हमें बहुत ही अच्छी तरह से प्रेरित किया है, इससे हमारी तैयारी की दिशा स्पष्ट हुई है । इस अवसर पर जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री भरत घई और सदस्यगण श्री राकेश माइकल पहाड़े व श्री तरुण सोनी, राजमाता सिंधिया शासकीय कन्या महाविद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ.सीताराम शर्मा, स्वामी विवेकानन्द कैरियर मार्गदर्शन योजना के संभागीय नोडल अधिकारी डॉ.पी.एन.सनेसर और विद्यार्थीगण उपस्थित थे ।

About The Author

Related posts