राजगढ 01 जुलाई, 2024
माननीय सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली द्वारा 29 जुलाई से 03 अगस्त, 2024 तक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त विशेष लोक अदालत में माननीय सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली में लंबित समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह-समझौते के आधार पर किया जाएगा। इस तारतम्य में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री राजीव ऑपटे के निर्देशन में एवं सचिव श्री योगीराज पाण्डेय की अध्यक्षता में सर्वोच्च न्यायालय में लंबित ऐसे राजीनामा योग्य प्रकरणों जो जिला राजगढ़ के क्षेत्राधिकार अंतर्गत उद्भुत हुए है।
ऐसे प्रकरणों के पक्षकारों के साथ प्रीसिटिंग बैठके आयोजित की जाकर सुलह-समझौता कार्यवाही संपादित की जा रही है तथा स्थानीय समस्त विभाग की ओर पत्र प्रेषित कर उनके विभाग से संबंधित लंबित प्रकरण के निराकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजगढ़ के द्वारा यह अपील की है कि ऐसे पक्षकार जिनका प्रकरण विगत कई वर्षों से माननीय सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है वह प्रकरण का निराकरण सुलह-समझौते के आधार पर करवाये जाने हेतु कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजगढ़ से अथवा राष्ट्रीय टोल फ्री हेल्पलाईन नं. 15100 पर संपर्क कर निःशुल्क लाभ प्राप्त कर सकते है।