उत्तरप्रदेश शिक्षा

खेल-कूद से बच्चों के मानसिक तनाव दूर व मस्तिष्क का विकास होता।

पढ़ने के साथ-साथ खेल-कूद भी जरूरी है:अध्यापिका शशि बाला गौतम।

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

कुशीनगर/ कसया एक्सीलेंस चिल्ड्रेन एकेडमी धुरिया में आज से खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ कॉलेज अध्यक्ष डॉ ध्रुव राय के निर्देशन में हुआ इस प्रतियोगिता में विद्यालय अध्यापिका मनीषा सिंह, रिद्धि राय, शशि बाला गौतम, सीमा कुशवाहा, व पूजा गुप्ता का विशेष योगदान रहा हैं l खेल के मुख्य कार्याधिकारी अविनाश सिंह, और वॉयस प्रिन्सिपल के रूप में मिश्रा जी रहे l

इस प्रतियोगिता में एडवोकेट गौरव कुमार राय ने अपने अध्यापको के साथ -साथ बच्चों को संदेश देते हुए बताए कि खेल समारोह से भी बच्चों के मानसिक तनाव दूर होता है और मस्तिष्क का विकास होता हैं। खेल में प्रिया, कृति, देवा, प्रीति, कुमकुम, कब्या , आदि छात्र- छात्राओं ने भाग लिया l

About The Author

Related posts