मंदसौर

20 अप्रैल तक सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का समाधान न करने पर रेवेन्यू ऑफिसर के विरुद्ध होगी सख्त कार्यवाही

सप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न

मंदसौर- कलेक्टर श्री गौतम सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने सभी रेवेन्यू ऑफिसर को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि 20 अप्रैल तक सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के संबंध संतुष्टि कारक परिणाम नहीं मिला तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। सख्त कार्यवाही के अंतर्गत 1-1 वेतन वृद्धि असंचय प्रभाव से रोकी जाएगी।

लीड बैंक मैनेजर को निर्देश देते हुए कहा कि अगर बैंक मैनेजर पात्र हितग्राही को लाभ प्रदान नहीं करता है तथा अनावश्यक आपत्ति लगाता है, तो बैंक मैनेजर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी। कृषि विभाग तथा एलडीएम प्रधानमंत्री फसल बीमा से संबंधित किसानों की समस्याओं को समाधान करें तथा किसानों को तुरंत लाभ दें।

जिला आपूर्ति अधिकारी राशन वितरण की शिकायतों का तुरंत समाधान करें। पीआईयू विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि आईटीआई भानपुरा का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करें। जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव एवं को कोविड के दौरान ग्रीष्मकालीन अवकाश में ऐसे शिक्षक जिन्होंने ड्यूटी की उनका भुगतान तुरंत करें।

About The Author

Related posts