मंदसौर मध्यप्रदेश

थाना गरोठ पुलिस अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा का परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार

आरोपीयो के कब्जे से 11 क्विन्टल 41 किलो डोडाचुरा की0 22,82000/- रू का जप्त किया गया।

कबीर मिशन समाचार, सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ

गरोठ- अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर के निर्देशन में एवं महेन्द्र तारनेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (गरोठ) एवं फुलसिंह परस्ते, एस.डी.ओ.पी. गरोठ के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थो के रोकथाम व धरपकड अभियान के तहत निरिक्षक भुवान सिँह गौरे थाना प्रभारी गरोठ के कुशल नेतृत्व में मुखबीर की सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक लाल रंग का महिन्द्रा ट्रैक्टर है,

जिसकी ट्राली में अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा भरकर मोलाखेडी तरफ से दैथली बुजुर्ग तरफ जाने वाले है, मुखबीर द्वारा दी गई सूचना विश्वसनीय होने से तत्काल कार्यवाही करते हुए निरीक्षक भुवान सिँह गौरे थाना प्रभारी गरोठ के निर्देशन में एक टीम गठित कर मुखबीर द्वारा बताये सूचना की तस्दीक एंव कार्यवाही हेतु रवाना की गयी जो बालौदा फण्टे पर पहुँच कर नाका बंदी की गई जो मुखबीर सूचना अनुसार एक लाल रंग का महिन्द्रा ट्रैक्टर मय ट्राली के आते दिखा जिसको रोककर नाम पता पूछते ट्रैक्टर चालक ने अपना नाम आरोपीगण मोहन पिता प्यारेलाल मेघवाल उम्र 35 साल निवासी ग्राम दैथली खुर्द

तथा साथ व्यक्ति ने अपना नाम रमेशसिंह पिता सज्जन सिंह चारण उम्र 34 साल निवासी ग्राम मोरडी का होना बताया जो जिनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल वजनी 11 क्विन्टल 41 किलोग्राम कीमती 22,82000/- रु. मय ट्रैक्टर क्रमांक MP14AB0484 को विधिवत प्रावधानो का पालन करते हुए जप्त की गई,

जो आरोपीयो से उक्त डोडाचूरा के संबध मे पुछताछ करते उक्त डोडाचुरा ग्राम मोलाखेडी में चम्बल नदी के किनारे भैरू जी महाराज के ओटले के पास से जीतमल पिता लक्ष्मीनारायण पाटीदार निवासी ग्राम मोरडी व प्रकाश पिता बाबुलाल धाकड निवासी ग्राम दैथली खुर्द ने भराया था व ट्रैक्टर ट्राली में भरकर श्याम लाल पिता नारायण धाकड निवासी दैथली खुर्द देने जाना बताया

व ट्रैक्टर महेश पिता भँवरलाल धाकड निवासी दैथली खुर्द का होना बताया जो बाद वापसी पर आरोपीयो के विरुध्द थाना गरोठ पर अपराध धारा 8/15,29,25 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया है । तथा आरोपीयो से अवेध मादक पदार्थ स्त्रोत के संबध मे पुछताच की जाकर आरोपीयो की श्रृंखला का पता लगाया जा रहा है ।

About The Author

Related posts