इंदौर शिक्षा स्वास्थ

छात्रों ने कैंसर की बीमारी पर पोस्टर प्रदर्शनी में दिए सार्थक संदेश

इंदौर। कैंसर के बढ़ते खतरे को देखते हुए, विभिन्न संगठनों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेड एंड नेक ऑन्कोलॉजी सेंटर द्वारा कैंसर बीमारी पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें विश्व कैंसर दिवस से लेकर कैंसर रोगियों से जुड़े मुद्दों पर छात्रों द्वारा पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने पोस्टर प्रतियोगिता के जरिए कैंसर की बीमारी के गंभीर खतरों के बारे में जानकारी दी।

इस सेमिनार में सुभी मालवीय, पूजा पटेल और सुबोध श्रीवास द्वारा कैंसर की बीमारी के बढ़ते मरीजों और डाइट से लेकर विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी दी गई। इस पोस्टर प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार से हर्षल उपाध्याय, असमान खान और अंकित सैंधव को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्या डॉ. स्मृति जी सोलोमन के मार्गदर्शन में डॉ. रीना ठाकुर, प्रो. अंकुश पैट्रिक, विशाल चौधरी और शैफाली पाटीदार द्वारा किया गया।

About The Author

Related posts