राजगढ़

पचोर में नदी को साफ कर स्वच्छ भारत अभियान आरंभ किया

पचोर में नदी को साफ कर स्वच्छ भारत अभियान आरंभ किया

जिला राजगढ़ /कबीर मिशन पचोर /सत्येंद्र जाटव,

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत पचोर नगर की नवाज नदी तलेन रोड पर नदी में गंदगी को साफ कर स्वच्छ भारत अभियान जाटव समाज के युवाओं द्वारा आरंभ किया श्यामू जाटव बद्री जाटव गोवर्धन जाटव योगेश जाटव अंजाम जाटव उदयसिंह पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष पचोर आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति एवं पूर्व प्रत्याशी सत्येंद्र जाटव के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत अभियान 15 दिनों तक किया जाएगा जिसका आरंभ आज किया गया.

इसी प्रकार हिंदुस्तान के प्रत्येक नदियों को स्वच्छ करने की बहुत जरूरत है क्योंकि हमारे देश में नदियों को मां का दर्जा प्राप्त है लेकिन यह वास्तविकता है की सबसे ज्यादा भारत में नदियां प्रदूषित है नदियों को उद्योगों से निकला हुआ दूषित पानी गांव शहर से निकली नालियों से हमारी नदी प्रदूषित हो रही है जिससे आने वाले समय में हमें पीने योग्य पानी भी नहीं मिल पाएगा अगर समय रहते हुए नदियों की स्वच्छता पर ध्यान नहीं दिया गया तो विकट परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा हमारे आने वाली पीढ़ी पानी के लिए दर-दर भटकती l राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान का नारा दियाl

प्रत्येक गांव, शहर ,में स्वच्छता पर ध्यान दिया जाना चाहिए और प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह जितना हो सके अपने कर्तव्यों का निर्भय करते हुए नदियों ,कुएं प्रदूषित होने से बचाए और, गली मोहल्ले में स्वच्छता बनाए रखें इसी प्रकार हमारे मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में इंदौर के प्रत्येक नागरिक ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए भारत का सबसे स्वच्छ नगर का गौरव लगभग 8 वर्ष से अधिक बनाए रखे हुए हैं

इसी प्रकार प्रत्येक गांव शहर को स्वच्छ बनाना हमारा प्रथम कर्तव्य है और उसे गांव शहर के प्रत्येक नागरिक को इसकी जवाबदारी निभाना चाहिए हम स्वच्छ बनेंगे हमारा गांव शहर स्वच्छ बनेगा हमारा जिला स्वच्छ बनेगा हमारा प्रदेश स्वच्छ बनेगा इसीलिए स्वच्छ रहे स्वस्थ रहें जय भारत इंजीनियर सत्येंद्र जाटव आम आदमी पार्टी “एक कदम स्वच्छता की ओर”

About The Author

Related posts