दतिया मध्यप्रदेश समाज

दतिया नगर के विभिन्न मार्गो से भगवान बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर निकली झांकी 2586 वीं जयंती समारोह

दतिया नगर के विभिन्न मार्गो से भगवान बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर निकली झांकी 2586 वीं जयंती समारोह

दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट

विभिन्न प्रकार की झांकियां भी निकाली गई जिसमें लोगों में उत्साह नजर आया यह वैशाख पूर्णिमा को मनाया जाता है बुद्ध पूर्णिमा (वेसक या हनमतसूरी) बौद्ध धर्म में आस्था रखने वालों का एक प्रमुख त्यौहार है। यह बैसाख माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। बुद्ध पूर्णिमा के दिन ही गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था, इसी दिन उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई थी बुद्ध पूर्णिमा के दिन गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था ।

तथागत बुद्ध मन, सत्य, अहिंसा, करुणा और दया का संदेश संपूर्ण मानवता के लिए अमूल्य निधि है उन्होंने चित्त की शांति तथा ह्दय में करुणा की शिक्षा दी । वर्तमान समय में भगवान बुद्ध के बताएं मार्ग पर चलकर विश्व शांति एवं सदभाव का वातावरण सृजित किया जा सकता है भगवान बुद्ध का संदेश मानव के लिए हमेशा प्रासंगिक बना रहेगा।

About The Author

Related posts