मध्यप्रदेश शाजापुर

बिना कार्रवाई लौटी प्रशासन की टीम: सायं फेरी पर पथराव के मुख्य आरोपी की जमीन का सीमांकन करने पहुंचे थे अधिकारी

कबीर मिशन समाचार पत्र शाजापुर
मांगीलाल भिलाला संवाददाता

शाजापुर में सोमवार रात हुए सायं राम फेरी पर पथराव के मुख्य आरोपी रईस पटेल के अवैध कब्जों पर कार्रवाई करने बुधवार को प्रशासन की टीम पहुंची।

टीम को पता चला था कि आरोपी ने मंदिर की जमीन पर कब्जा कर रखा है। हालांकि मौके पर पता चला कि इस जमीन को लेकर कोर्ट ने स्टे दे रखा है। इसके बाद टीम मौके से बैरंग लौट आई। सोमवार रात मोती मस्जिद के पास सायं राम फेरी पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया था। पथराव में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस ने मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

आरोपियों के अवैध कब्जों पर कार्रवाई की मांग उठ रही थी, जिसके बाद टीम रईस के अवैध कब्जों की पड़ताल के लिए पहुंची थी। भरड़ रोड पर जमीन की नपती भी करवाई गई। पूछताछ में पता चला कि उक्त जमीन पर पूर्व से ही हाई कोर्ट ने स्टे दे रखा है। तहसीलदार मधु नायक का कहना है कि हमें मौके पर पता चला जिस जमीन का हम सीमांकन कर रहे थे, उसे पर उच्च न्यायालय का स्टेट है। जमीन के जो दस्तावेज हैं, रईस पठान ने मौके पर पहुंचकर हमें दिखाए।

About The Author

Related posts