कबीर मिशन समाचार
सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ
गरोठ रविवार को अजाक्स द्वारा प्रमोशन में आरक्षण देते हुए सभी वर्गों के कर्मचारियों को प्रोमोशन देने, पुरानी पेंशन बहाल करने,बैकलॉग पदों की भर्ती, हेतु व आउटसोर्सिंग प्रक्रिया बंद करने, सफाई कर्मियों एवं विद्यार्थियों की छात्रवृति के संबंध में आंदोलन के तृतीय चरण में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की स्टेचू लगाकर उनके नाम से अंबेडकर चौराहे का नामकरण करने हेतु नगर पालिका बगीचे से तहसील कार्यालय तक तक वाहन रैली निकाल कर ज्ञापन दिया गया।
, 27 मार्च 2022 नगरपालिका बगीचे से वाहन रैली निकालते हुए तहसील कार्यालय गरोठ पहुंचकर माननीय राज्यपाल एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार गिरीश सूर्यवंशी को ज्ञापन दिया गया । जिसमें अजाक्स द्वारा मांग की गई की पदोन्नति में आरक्षण का स्वरूप मध्य प्रदेश के स्पेशल काउंसिल एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता मनोज गोरकेला द्वारा बनाए गए नवीन पदोन्नति नियम का ड्राफ्ट जिसे माननीय सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश सिंघवी एवं माननीय उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश गुप्ता द्वारा संविधान एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप सही बताया गया है। यह नियम 28/01 /2022 को माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जो निर्णय दिया गया उसके बिंदु क्रमांक 16(2) के अनुरूप भी है, को अक्षरस: लागू किया जाकर सभी वर्गों को पदोन्नति देने हेतु आदेश जारी कराने एवं अनुसूचित जाति जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग की बैकलॉग के रिक्त पदों की पूर्ति शीघ्र की जावे। इसे हेतू माननीय सर्वोच्च न्यायालय में इन वर्गों के पिछड़ेपन का पर्याप्त दस्तावेज प्रस्तुत किए जाएं ! आउटसोर्सिंग प्रथा बंद कर नियमित पदों पर पद पूर्ति की जावे ताकि समस्त वर्गों के युवाओं को रोजगार के उचित अवसर प्राप्त हो सके।अपरिहार्य स्थिति में यदि आउटसोर्सिंग लागू करना आवश्यक हो तो इसमें आरक्षण का प्रावधान किया जाए ।
साथ ही अजाक्स द्वारा राज्य के 2005 के बाद से नियुक्त सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने हेतु प्रमुखता से अपने ज्ञापन में लिया गया। प्रदेश के छात्रावासों में छात्रों को छात्रवृत्ति नियमित नहीं मिलने एवं नगरीय निकायों में दैनिक वेतन भोगी के रूप में पार्ट टाइम कार्यरत सफाई कर्मियों को नियमित करने की मांग की साथिया जब से द्वारा यह भी मांग की गई की शामगढ़ नाका बस स्टैंड और कोर्ट चौराहा में से किसी एक स्थान पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की स्टेचू लगाकर उनके नाम से उस स्थान का नामकरण किया जाए ।मांगें नहीं मानने की स्थिति में अजाक्स द्वारा अगले चरण का आंदोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।ज्ञापन प्रस्तुत करते समय ज्ञापन का वाचन अजाक्स जिला अध्यक्ष हीरालाल मालवीय (डायमंड) द्वारा किया गया। साथ ही अध्यक्ष जिला उपाध्यक्ष पद पर दुर्गेश सिसोदिया को व मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता के पद पर सुरेश जी जावरा की नियुक्ति की गई इस अवसर पर
उपस्थित सदस्यों में तहसील अध्यक्ष राकेश कुमार मेघवाल जिला उपाध्यक्ष प्रोफेसर प्रकाश परमार, मनोज सोनगरा, बालाराम जांगड़े, जगदीश परमार, सुरेश जजावरा, दुर्गेश सिसोदिया, दिलीप कच्छावा, राधे श्याम गोरवी , रूपनारायण गुगलिया, बंसीलाल फुलफकीर, अनिल मेघवाल, रमेश चौहान, ग्यारसी लाल, प्रेम नारायण बूंदीवाल, बगदीराम जांगड़े, छगनलाल पवार सुरेश सीवाल श्यामलाल सिंघम विष्णु सिंघम अशोक दमानिया ललित भास्कर रमेश बामनिया लक्ष्मी नारायण मेहर दीपक कथिरिया राकेश मेघवाल राधेश्याम बोराणा गोपाल चौहान श्यामलाल सिंघम रामकरण कटारिया, आर बामणिया दीपक कथिरिया अशोक मालवीय राकेश मेघवाल सहित बड़ी संख्या में
अजाक्स एवम अन्य संगठनों के पदाधिकारी , सदस्य उपस्थित रहे।
मेलखेडा़ की बेटी का प्रधानमंत्री श्री मोदी के साथ संवाद
गरोठ भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठी ये लड़की नेहा मुजावदीया है जो की मंदसौर जिले के मेलखेडा़ निवासी किशन मुजावदीया की होनहार बेटी है। किशन मुजावदीया मेलखेडा़ में हार्डवेअर शाप संचालक है। 2015 में नेहा ने इंदौर में एमबीए उच्च शिक्षा के दौरान खुद का ट्युटरकेबिन नामक स्टार्टअप तैयार किया था। 1500 शिक्षको और 85 हजार छात्र छात्राओ वाले इस स्टार्टअप का मुल्यांकन 35 करोड़ रुपये है। फिलहाल नेहा दुबई में स्टार्टअप को लेकर यात्रा पर है। पिता किशन मुजावदीया कल ही दुबई से मेलखेडा़ लौटे है। नेहा होम ट्यूटर थीं, लॉकडाउन लगा तो ऑनलाइन पढ़ाने लगीं। अब 22 लाख टर्नओवर है और सबसे खास बात यह की अमेरिका में रहने वाले बच्चे भी नेहा की ट्युटरकेबिन क्लास ज्वाईन करते है।