उज्जैन मध्यप्रदेश

“घर – चलों, घर – घर चलों कार्यक्रम के बूथ स्तर पर तराना विधायक महेश परमार के निर्देश पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र गुर्जर ने ली मीटिंग


कबीर मिशन समाचार
विजय सिंह बोड़ाना (मध्यप्रदेश संवाददाता )
उज्जैन / मध्यप्रदेश


भोपाल । मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार 01 फरवरी से 28 फरवरी 2022 तक प्रदेश स्तर पर “घर – चलों घर – घर चलों” कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम समस्त ब्लाक अध्यक्षों के नेतृत्व में बूथ स्तर पर संचालित होगा। कार्यक्रम की मानीटरिंग हेतु 07 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।


इस संबंध में आज ग्राम सुमराखेड़ा में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र गुर्जर ने युवा वर्ग के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने कहा है, कि हमें आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने अपने बूथ को मजबूत करना है औऱ फिर से वर्तमान विधायक महेश परमार जी को विधायक बनाना है साथ ही प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने की बात कही। कई लोगों ने युवा कांग्रेस अध्यक्ष को अलग अलग समस्याओं से अवगत कराया है। जिसके संबंध में उन्होंने विधायक महेश परमार से बात कर निराकरण करवाने की बात कही है।

इस कार्यक्रम में एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष विजय कंसाना, कुंदन दिखित, प्रशान्त सिसौदिया, मोंटू मालवीय, करण सिंह गेहलोत, कैलाश पंवार, राहुल नरवरिया, जगदीश नरवरिया, दुर्गेश अग्निवंशी, गोपाल बोड़ाना, विजय बोड़ाना, संदीप राठौर, बंटी भैया, राहुल हाड़ा, विजय परिहार, रामेश्वर गुर्जर, नगजीराम मालवीय आदि युवा उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts