पवन सावले कबीर मिशन समाचार
बालिकाओं को अच्छी शिक्षा मिलने पर ही गांव देश का विकास होगा। आज के युग में शिक्षा के बढ़ते विकास में बालिकाओं की शिक्षा की अहम भूमिका है। यह बात गुरुवार को सरपंच मिथुन कनेल ने साला ग्राम पंचायत में सरकारी स्कूलों और आंगनवाड़ी के निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने स्कूलों में हो रही शिक्षण व्यवस्था की जानकारी ली। एवं प्रत्येक कक्षा में जाकर छात्रों से अध्यापकों द्वारा करवाएं जा अध्ययन के बारे में पूछा व निरीक्षण किया। स्कूलों की शिक्षण कार्यों स्कूलों में पक रहे पोषाहार के गुणवत्ता की जांच की।
More Stories
बरखेड़ा कला में बूथ शक्ति केंद्र की हुई बैठक
कबीर मिशन सामाचार
अनिल मादलिया
रतलाम आलोट
जिले के प्रभारी मंत्री तथा औद्योगिक नीति निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव ने सीनियर बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण कियाf
सेवानिवृत शिक्षक श्री मुवेल जी का विदाई समारोह समस्त स्कूल स्टाप बच्चो व साथियों द्वारा किया गया