धार

धार। बस की चपेट में आने से किशोर की मौत, आक्रोशित लोगों ने लगाई आग

कबीर मिशन समाचार पवन सावले खलघाट

धार. इंदौर जा रही एक बस और ट्राले के ओवरटेक करने के दौरान एक बाइक सवार की मौत हो गई, युवक की मौत देखकर वहां मौजूद आक्रोशित लोगों ने यात्री बस में आग लगा दी, जिससे कुछ ही देर में बस आग का गोला बन गई और धूं-धूं कर जलने लगी, जानकारी मिलने पर फायर बिग्रेड और पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बस में आग का तांडव मच चुका था।

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के धार जिले धरमपुरी तहसील में सोमवार को एक भीषण सडक़ हादसा हो गया है, जिसमें एक यात्री बस और एक ट्राले के ओवरटेक करने के चक्कर में एक बाइक सवार बस की चपेट में आ गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई, बाइक सवार की मौत देखकर वहां मौजूद लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने बस में आग लगा दी, जिससे बस कुछ ही देर में जलकर खाक हो गई।

जानकारी के अनुसार धार जिले के धरमपुरी थाना अंतर्गत धरमपुरी खलघाट मार्ग पर मनावर से इंदौर की ओर जा रहे एक बस और ट्राले की क्रॉसिंग के दौरान 15 वर्षीय बाइक सवार किशोर की बस की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक का नाम नोमान खान बताया जा रहा है।

हादसे के बाद आक्रोशित भीड़ ने बस में आग लगा दी, जिसके चलते अफरा-तफरी का माहौल बन गया था, वहीं हादसे में बस के किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई है। इधर घटना की सूचना के बाद धरमपुरी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। वहीं करीब 40 मिनट बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। बस में आग लगाने के बाद आक्रोशित लोग बस और ट्राला चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

About The Author

Related posts