खरगोन

खरगोन। अजाक्स संघ के जिलाध्यक्ष श्री बी.एल. निगोले के प्रथम आगमन पर महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न।

कबीर मिशन समाचार खरगोन ब्यूरो विशाल भमोरिया।

खरगोन। बड़वाह अम्बेडकर भवन में अजाक्स संघ के मुख्य पदाधिकारी गण पधारे. मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष मा. श्री बलिराम निगोले व विशेष अतिथि जिलासचिव मा. एस. सहिते. व जिला कोषाध्यक्ष मा. एस.के.अटोदे. व एम.पांडे व बलाई समाज सुधार समिति अध्यक्ष मा. महेश सिटोले पटेल व सचिव जगदीश खांडे पधारे थे. बैठक मे वार्षिक कार्यक्रम रूपरेखा व 26 तारीख को भोपाल मे संविधान व आरक्षण को बचाने का विशाल आंदोलन तथा सदस्यता अभियान व कार्य कारणी विस्तार विषय बिंदु रखे थे।

अजाक्स संघ की महत्वपूर्ण बैठक अम्बेडकर भवन बस स्टेंड बड़वाह मे आयोजित की तथा समस्त सामाजिक संगठनो को आमंत्रित किया था. सर्वप्रथम अतिथियो ने डा.अम्बेडकर के छाया चित्र व प्रतिमा पर पुष्प वंदन किया. व जयभीम जयघोष के नारे लगाये. बुद्ध वंदना उपासक शिक्षक रामेश्वर पंचोली ने प्रस्तुत की. अतिथिगणो का सभी गणमान्यजनो ने पुष्प हारो से जोरदार अभिनंदन किया. आतिथ्य स्वागत संबोधन तह. अध्यक्ष राजेन्द्र मकवाने ने प्रस्तुत कर आगामी रणनीति पर अनुरोध का आव्हान किया. व कहा हम तनमनधन से अजाक्स को सहयोग दे।

उत्साह पूर्वक आयोजनो मे योगदान दे। प्राचार्य आर.कड़ोले ने ओजस्वी संबोधन मे कहा अब हम पर संविधान रक्षा की जवावदारी है व समाज के दिग्दर्शक भी बनना है. हमे कदम से कदम मिलाकर निरंतर अग्रसर रहना है. शिक्षक भूरा गांगले ने भी जोशीला संबोधन दिया. हमारी एकता से ही शक्तिशाली समाज का निर्माण होगा और अत्याचारो से लड़ पायेंगे। जिला सचिव व वेटनरी वि.जिलाध्यक्ष डा. जितेंद्र सैते ने कहा कि हमे अनवरत जागरूक रहना होगा।

जातियो को छुपाना हमारी मुर्खता होगी. जिस संविधान से नौकरी ली है उसके तहत हमे बाहर आना होगा. व्याख्याता श्री गोठवाल ने भी कहा शिक्षा संगठन व संघर्ष के मूलमंत्र ही हमे आदर्श जीवन देगा. व टीम बनाकर गांवों ते समाज को अच्छी जीवन शैली से अवगत कराना होगा. सम्मान की लड़ाई लड़ना होगा. अन्यथा बच्चों को क्या जवाब देगे. मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष श्री निगोले ने कहा तहसील की एकजुटता से प्रांत व राष्ट्रीय स्तर पर संघ सशक्त होता है।

26 का आंदोलन बेहद व्यापक व तूफानी होना चाहिए. हर तहसील से 2 हजार कर्मचारी भोपाल चले. व अजाक्स के वार्षिक सदस्यता अभियान मे सहयोग करे. जिला सचिव श्री सहिते ने कहा कि हमे निरंतर सक्रिय रहकर समाज को आगे बढ़ाने है. संघर्ष से ही बाबा साहब ने संविधान रचा है। इसकी रक्षा करना हमारा दायित्व है। जिला कोषाध्यक्ष श्री अटोदे ने कहा आर्थिक व्यवस्था के बिना कुछ भी संभव नही है. एकजुटता ही हमे सशक्त करती है. हर छः माह मे आय व्यय ब्यौरा प्रस्तुत करे. व पारदर्शिता बनाये।

सेवानिवृत्त प्र.पा.परसराम सागोरे का पुष्प हार से स्वागत किया. व आगे समाज सेवा हेतू प्रेरित किया. अजाक्स योद्धा गोपाल क्षेत्रे ने कहा हम सब संविधान रुपी वटवृक्ष के नीचे शानदार जीवन यापन कर रहे है. बैठक मे विशेष रूप से पी.एल.भालसे. एन. के कोचले. डा.पी.एन. कांदोड़े. राकेश टटवारे. बाबूलाल सिटोले. सत्य शौधक समाज के प्रदेशाध्यक्ष राहुल सांवले. जन प्रतिनिधि सरपंच जीतू सिटोले. व कल्याण अवास्या. डा.अरूण सुरागे. तथा अनेक समाज सेवी पधारें थे. कुछ दिवस पूर्व अजाक्स के साथी पढाली के बीएसी रघुनाथ धारेकर की माताजी श्रीमती सजनबाई धारेकर के निधन पर अम्बेडकर वाचनालय भवन मे एक सिलिंग फैन भेट कर बेहद रचनात्मक कार्य की मिसाल प्रस्तुत की. एवं इसी से प्रेरित होकर इंजीनियर व समाज सेवी लोकेश धुमरेकर ने भी रचनात्मक कार्य हेतू एक सिलिंग फैन भेट किया। दि. 7 मार्च को एक शोकाकुल सभा भी रखी गई है।

इस दिन सनावद तह. अध्यक्ष पोलिटेक्निक प्राचार्य प्रकोल्य जी की माताजी की पूण्यतिथि आयोजित की जायेगी तथा इसी भवन मे पानी का एक टेंक भेट करेगे। श्री प्रकोल्य बेहद संवेदनशील अजाक्स परिवार के प्रेरणास्रोत है व आर्थिक रूप से सदैंव योगदान करते है। कार्यक्रम संचालन अजाक्स के सशक्त प्रेरणास्रोत पुष्पेन्द्र रावल ने किया व आभार प्राचार्य चैनसिंह खेड़ेकर ने माना।

About The Author

Related posts