किसान- खेतीबाड़ी मध्यप्रदेश सीहोर

ग्राम बीसूखेड़ी में बंदरो का आतंक, ग्रामीण बंदरो से हो रहे परेशान।

कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर
कजलास से संजय सोलंकी की रिपोर्ट 9691163969

कजलास। ग्राम पंचायत कजलास के ग्राम बीसुखेड़ी में इन दिनों बंदरो का काफी आतंक हे जिससे ग्रामीण परेशान हैं,ग्रामीणों का कहना है की गांव में बंदर हमारे घर पर रखी कोई भी वस्तु उठाकर ले जाते है और नष्ट कर देते हैं, ग्रामीणों ने कहा की अब गेहूं चने की कटाई चल रही है जिसके कारण हम सुबह से ही खेत पर फसल की कटाई के लिए घर से चले जाते है लेकिन जब हम साम को खेत पर से घर लोटते है तो घर का मंजर कुछ और ही होता है

क्योंकि दिन में बंदर गांव में घुस आते है और घरों की छत पर रखे सामान दाल, गेहूं या अन्य सामान उठाकर ले जाते हैं जिससे गांव वालो के सामने बड़ी मुसीबत हैं,ग्रामीणों ने कहा की हम शासन प्रशासन और वनविभाग से मांग से मांग करते हैं कि बंदरो का रेस्क्यू कर के जंगलों में छोड़ा जाए जिससे ग्रामीणों को इस मुसीबत का सामना न करना पड़े।

About The Author

Related posts