भिण्ड। दिनांक 17.04.23 को फरियादी सोनू उर्फ कल्लू राठौर पुत्र प्रहलाद राठौर उम्र 33 साल निवासी ग्राम परा थाना अटेर ने रिपोर्ट किया कि मेरे ट्यूबबेल वाले खेत पर बनी तिबरिया का ताला तोड़कर तिबरिया मे रखी एक बोरी सरसो की व चार बोरी गेहूं की गांव का फरियाद खां अपने एक अन्य साथी के साथ जिसका मैं नाम नही जानता हूँ प्लेटीना मोटर साइकल से मेरी सरसो व गेहूं की बोरियां चोरी कर ले गया है थाने पर अपराध क्र. 54/23 धारा 457, 380 भादवि का कायम किया गया।बाद उक्त घटना को गम्भीरता से देखते हुऐ वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय भिण्ड श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कमलेश कुमार खरपुसे, श्रीमान एसडीओपी महोदय अटेर श्रीमति पूनम थापा के निर्देशन में थाना की एक विशेष टीम गठित कर आरोपियो की धरपकड़ हेतु रवाना हुई दिनांक 18.04.23 को मुखबिर सूचना पर से नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया माल बरामद किया गया बाद नामजद आरोपी ने अपने साथी का नामपता बताया बाद दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करचोरी का माल व घटना में प्रयुक्त मो. सा. जप्त की गई आरोपीगण को जे. आर. पर न्यायालय भिण्ड भेजा गया। सराहनीय भूमिका उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी अटेर उनि देवेन्द्र राठौर, सउनि ज्ञानचन्द्र आर. 376 अलकेश यादव, आर. 82 महेन्द्र प्रताप सिंह यादव आर. 463 विशाल राजावत, आर. चालक 1374 रामनरेश प्रजापति की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
थाना अटेर जिला भिण्ड पुलिस ने दो चोरो को 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार
You Might Also Like
Rameshwar Malviya
Stay Connected
- Advertisement -