अज़ीम खान कबीर मिशन समाचार दमोह ।
नरसिंहगढ़ वासी महिलाओं ने जनपद सदस्य के घर का किया घेराव । जल संकट को लेकर कई वर्षों से नरसिंहगढ़ जल संकट से जूझ रहा है । 2 करोड़ 40 लाख की नल जल योजना के बावजूद ग्रामवासी पानी को तरस रहे लगभग चार-पांच माह से ग्राम के कई भागों में जल संकट छाया हुआ है।
इसको लेकर महिलाओं ने जनपद सदस्य नरसिंहगढ़ के घर का घेराव किया जनपद सदस्य नरसिंहगढ़ द्वारा महिलाओं को समझाया कि हम लोगों के पास कोई भी पावर नहीं ।
न हि मीटिंग का रजिस्टर हम लोगों के पास आता है पंचायत द्वारा बाबा साहब अंबेडकर जयंती पर ग्रामसभा की भी सूचना नहीं दी गई मेरे पति जबकि वार्ड मेंबर हैं इससे पहले राष्ट्रीय पर्व के ग्राम सभा में होती थी।
उसका रजिस्टर पंचों के यहां पहुंचता था लेकिन इस बार कोई भी सूचना नहीं दी गई शासन ने पंचों का चुनाव तो करवा लिया, जनपद सदस्य का चुनाव करवा लिया लेकिन इनको कोई पावर नहीं दिया
More Stories
बिजली के तार से टकराने से गेहूं की फसल जलकर खाक।
अपने मीडिया को मजबूत करने के लिए केवल कबीर मिशन समाचार का ऐप डाउनलोड कराएं। प्ले स्टोर पर टाइप करें – Kabir Mission News और इंस्टाल करें
राजगढ़/सारंगपुर। दमोह देवरानी गांव में हुई दलित परिवार की हत्या गोलीकांड दलित समुदाय में आक्रोश भीम आर्मी ने राज्यपाल के नाम एस. डी. एम. को सौंपा ज्ञापन