अवैध शराब के विरुद्ध जिला पुलिस के तेवर सख्त
जिला पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (भापुसे ) के नेतृत्व में शराब माफियाओं पर लगातार कार्यवाही कर अंकुश लगाने के लिए कसा जा रहा है शिकंजा
जिला पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (भापुसे ) के नेतृत्व में शराब माफियाओं पर लगातार कार्यवाही कर अंकुश लगाने के लिए कसा जा रहा है शिकंजा
अबैध शराब की धर पकड एवं इस गोरखधंधे की रोकथाम के लिये जिले में अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद एवं एसडीओपी नरसिंहगढ़ श्री भारतेंदु शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बोड़ा द्वारा अबैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। दिनाक 15/09/2022 को थाना प्रभारी बोड़ा श्री रामनरेश राठौर को अपने विश्वनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम महुआ रोड पर बैठा है
जो काफी मात्रा में शराब लेकर बैठा है सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर देखा तो एक व्यक्ति अपने पास दो प्लास्टिक की केने रखे था जो पुलिस को देख कर भागने लगा तो हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम कालू मालवीय उम्र 45 साल निवासी बोड़ा का होना बताया केनो को खोलकर उसमें भरे तरल पदार्थ को सुघकर व चखकर देखा तो हाथ भट्टटी की कच्ची शराब होना पाया।
एक कैन मैं 40लीटर व दूसरी कैंन में 20 लीटर कुल 60 लीटर हाथ भट्टटी की कच्ची शराब पाई गई किमती 6000रु कुल मशरुका विधिवत जप्त किया गया। उक्त व्यक्ति से इतनी अधिक मात्रा मे शराब रखने के संबंध मे बैध लाईसेंस व कागजात के बारे मे पूछताछ किया जो कोई लाईसेंस या कागजात नही होना बताया। आरोपी का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से आरोपी के विरुद्ध अप.क्र 208/22 धारा 34 ( 2)आबकारी एक्ट का पंजीबद् विवेचना में लिया गया
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी बोड़ा उप निरीक्षक रामनरेश राठौर , सहायक उप निरीक्षक अमृतलाल अहिरवार प्र.आर.753 रविन्द्र मुजाल्दे, आर. पंकज जाट, आरक्षक सुनील का महत्वपूर्ण योगदान रहा।