भोपाल मंदसौर मध्यप्रदेश

नगर की नीलेश्वरी कॉलोनी मे अजगर आया वन विभाग टीम द्वारा पकड़ा

कबीर मिशन समाचार। सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर

गरोठ अधिक बारिश मुसीबत बनी जल स्तर बढ़ने से रहवासी इलाकों मे जंगली जीव आने लगे शुक्रवार को वन विभाग टीम द्वारा गरोठ वन परिक्षेत्र अंतर्गत गरोठ क्षेत्र के नीलेश्वरी कॉलोनी के नागरिको द्वारा सूचना दी गई एक अजगर शाप दिखाई दिया तत्काल वन विभाग रेंज अधिकारी को सुचना देकर अवगत कराया रेंज अधिकारी को अजगर की जानकारी मिलते ही अधिकारी द्वारा अजगर सांप को पकड़ने के लिए वन विभाग टीम गई।

टीम को गरोठ नगर से करीबन 4 से 5 फीट के लगभग अजगर चलता फिरता हुआ दिखाई दिया जहां गरोठ से रिस्क्यू टीम मे मुकेश मालवीय रामपाल किशोर गोस्वामी तथा नागरिको की मदद से अजगर का पकड़ने मे करीबन 2 घंटे का सफल रेस्क्यू किया गया। वन विभाग की टीम द्वारा अजगर का सफल रेस्क्यु कर टीम द्वारा वन परिक्षेत्र भानपुरा गांधी सागर अभ्यारण के वन क्षेत्र में छोड़ा गया।चित्र अजगर को पकड़ कर कैद किया

About The Author

Related posts