उज्जैन मध्यप्रदेश

उज्जैन। कांग्रेस की आपत्ति पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी का बयान “ईटीपीबीएस के डाक मत पत्र प्रतिदिन ट्रेजरी के स्ट्रांग रूम में आते हैं इसीलिए ताले पर सील नहीं लगाई गई थी”

कबीर मिशन समाचार
उज्जैन मध्य प्रदेश

उज्जैन 2 दिसंबर । उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम एस कवचे द्वारा जानकारी दी गई की विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतगणना दिवस के एक दिन पूर्व जिला कोषालय के स्ट्रांग रूम से पोस्टल बैलट को शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मतगणना स्थल पर ट्रांसफर किया जा रहा था। इसकी सूचना सभी राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी और प्रतिनिधियों को पूर्व में प्रदान की गई थी। ट्रांसफर के दौरान कुछ प्रतिनिधियों को यह शंका हुई की पोस्टल बैलट की पेटी के बाहर लगे ताले पर कागज की सील नहीं लगी है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम एस कवचे ने जानकारी देते हुए बताया कि सारे डाक मत पत्र जिला कोषालय के डबल लॉक स्ट्रांग रूम में रखे जाते हैं। आज भी तीन डाक मत पत्र प्राप्त हुए थे और कल रविवार 3 दिसंबर को प्रातः 7 बजकर 59 मिनट तक प्राप्त होंगे तो उन्हें भी स्वीकार किया जाएगा। ईटीपीबीएस के द्वारा प्रतिदिन किए गए डाक मत पत्र ट्रेजरी के स्ट्रांग रूम में आते हैं और उन्हें संबंधित विधानसभा क्षेत्र के पोस्टल बैलट में रखना पड़ता है। इसकी पूर्व सूचना सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और अभ्यर्थियों को दी गई है और प्रतिदिन उन्हें जानकारी भी भेजी जाती है कि निर्धारित तिथि पर ईटीपीबीएस से कितने डाक मत पत्र प्राप्त हुए।

About The Author

Related posts