मंदसौर मध्यप्रदेश

नगर परिषद गरोठ के पार्षद पद हेतु चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी प्रतिदिन कर रहे हैं जनसंपर्क निर्दलीय उम्मीदवार बिगाड़ रहे अधिकृत प्रत्याशियों का समीकरण

नगर परिषद गरोठ के पार्षद पद हेतु चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी प्रतिदिन कर रहे हैं जनसंपर्कनिर्दलीय उम्मीदवार बिगाड़ रहे अधिकृत प्रत्याशियों का समीकरण

कबीर मिशन समाचार
सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर

गरोठ । नगर परिषद गरोठ के चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी एवं निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं जो निरंतर वार्ड में पहुंच कर मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए मतदाताओं को अपनी और मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं लेकिन मतदाता अभी चुप है ।
नगर परिषद गरोठ के 15 वार्डों में भाजपा और कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी घोषित किए हैं लेकिन पार्टी से इन्हें पार्षद पद हेतु प्रत्याशी नहीं बनाये जाने पर यह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतर चुके हैं । जो जीत का दावा कर दोनों ही पार्टी के समीकरण बिगाड़ने में लगे हुए हैं ।

भाजपा के निर्दलीय प्रत्याशियों ने दिया भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी को अपना समर्थन। नगर परिषद के वार्ड 9 में 6 उम्मीदवार पार्षद पद हेतु चुनाव में खड़े हैं जिसमें से वार्ड क्रमांक 9 में निर्दलीय प्रत्याशी अन्तिम मोर्य (बंटी) ने भाजपा प्रत्याशी राजेश चौधरी के पक्ष में क्षेत्र के विधायक देवीलाल धाकड़ एवं वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में अपना समर्थन दिया है । एवं वार्ड 8 में भाजपा के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश सोनी ने भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी सतीश गुजराती के पक्ष में समर्थन दिया।

इस अवसर पर भाजपा को समर्थन देने वाले पार्षद उम्मीदवार को मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक देवीलाल धाकड़ भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र जैन नगर परिषद गरोठ सह चुनाव प्रभारी दिनेश पाटीदार राजेश सेठिया राहुल पाटीदार राजेश चौधरी सतीश गुजराती महेश मालवीय विनोद ग्वाला रविद्र पुरी गोस्वामी सहित भाजपा के कार्यकर्ता एवं वार्ड वासी उपस्थित ।

About The Author

Related posts