जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव
कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर हाटा के ढाडा में स्थित बिरला शुगर मिल में आज दिन रविवार को पिराई सत्र 2024 25 की शुरुआत धूमधाम से हुई इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन अर्चन किया गया। इसके बाद मिल की पेराई प्रक्रिया शुरू हुई कार्यक्रम में कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दुबे हाटा विधायक मोहन वर्मा नगर पालिका अध्यक्ष रामानंद सिंह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुकरौली महेंद्र पासवान और मोतीचक प्रमुख संदीप सिंह समेत कई अन्य भाजपा नेता लोग उपस्थित रहे बिरला शुगर मिल ने इस बार गन्ने की खरीदारी और पराई प्रक्रिया को और ज्यादा किसान हितैषी बनाने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं किसानों को उनके गन्ने की पूरी कीमत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
इसके साथ मिल प्रशासन ने गन्ने की रिजेक्ट खरीदारी की बात भी की जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके इस कार्यक्रम से किसानों के मनोबल को बढ़ावा मिले हैं क्योंकि वह अब उम्मीद कर रहे हैं कि इस साल उनकी पूरी फसल का सही तरीके से पेराई और मूल्य मिलेगा साथ ही पराई सत्र की शुरुआत के साथ मिल गन्ना उत्पादकों को भरोसा दिलाया।
कि इस बार उनकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा हाटा ढाडा बिरला शुगर मिल द्वारा पेराई सत्र किसानों के लिए यह सकारात्मक कदम साबित हो सकता है जो चीनी मिलों के साथ किस व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में मदद करेगा। कार्यक्रम के दौरान गन्ना पूजन और टोल के बाद पहले दिनेश राय पुत्र ओमप्रकाश राय निवासी गोपालगढ़ द्वारा ले गए गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली का पूजन किया गया। इसके बाद उन्हें कंबल और अन्य सामान प्रदान किया गया।
इस अवसर पर गन्ने की तौल और इसके बाद किसानों को सम्मानित करने की प्रक्रिया ने इस साल के पेराई सत्र की शुरुआत की है। कुशीनगर के सांसद विजय दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि इस बार मौसम किसानों के गन्ने की फसल के लिए अनुकूल रहा जिससे गाने की पैदावार बेहतर हुई है उन्होंने आशा व्यक्त किया कि इस साल चीनी मिल किसानों के खेतों का सत प्रतिशत गन्ना पेराई करेगी उन्होंने यह भी बताया
कि चीनी मिल पेराई क्षमता सीमित होती है लेकिन मिल प्रशासन पूरी कोशिश करेगा कि किसान अपने पूरे गन्ने को चीनी मिलों तक पहुंच सके और उसका सही तरीके से पेराई हो हाटा बिरला मिल ने इस बार गन्ने की फसल की पैदावार बेहतर रही है और किसानों के खेतों में गन्ना सुखे नहीं है। उन्होंने कहा कि मिल प्रशासन ने किटनाशक दवाओं का छिड़काव करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया था जिससे गन्ने की फसल नुकसान से बचाया गया।
यह बात मिल के जीएम करण सिंह ने भी बताया कि किसानों की सुरक्षा का पूरी तरह से ध्यान रखा जाएगा और किसी भी प्रकार के रिजेक्ट गन्ने की भी खरीदारी की जाएगी इस बार मिल का पेराई लक्ष्य पिछले साल से अधिक रहेगा।
यह भी पढ़ें – MP Aadhar Supervisor Recruitment 2024 : म.प्र. आधार सुपरवाईजर भर्ती 2024 ऐसे करें Online Registration !