उप जिलाधिकारी ने बुलडोजर लगाकर बंजर जमीन को खाली कराकर अन्नपूर्णा स्टोर के लिए चिन्हित कराया।
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर/रामकोला के अंतर्गत ग्रामसभा बसडिला में हो रहे बंजर की जमीन पर अवैध निर्माण को कप्तानगंज उप जिलाधिकारी व्यास नारायण उमराव ने बंजर भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को खाली कराकर अन्नपूर्णा स्टोर के लिए चिन्हित कराया कुछ लोगों ने पहले से वहां बंजर भूमि पर अवैध झोपड़ी डालकर रह रहे थे।
उसको खाली कराकर अन्नपूर्णा स्टोर बनाया जाएगा। अन्नपूर्णा स्टोर बनने के लिए जेसीबी मशीन लगाकर अवैध बंजर की जमीन खाली कराया गया इस मौके पर नायब तहसीलदार कुंदन वर्मा लेखपाल मारकंडे गुप्ता, राकेश लाल श्रीवास्तव, अजय राव, एवं अन्य तहसील के राजस्व कर्मी एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।