उत्तरप्रदेश

कोटेदारों ने दी चेतावनी मांग पूरी ना होने पर 2 अगस्त को संसद भवन के सामने 9 सूत्री मांगों पर धरना देंगे।

कबीर मिशन समाचार पत्र तहसील संवाददाता योगेश गोविन्द राव कप्तानगंज कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

कप्तान ने स्थानीय क्षेत्र के कोटेदार ने प्रधानमंत्री को संबोधित 9 सूत्री मांगों का ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा और कोटेदारों की मांग पर आवश्यक कार्रवाई की गुहार लगाई इसके पूर्व कोटेदारों ने अपनी मांग को लेकर तहसील परिसर में धरना भी दिया साथ ही उन्होंने चेताया कि अगर उनकी मांगों पर आवश्यक कार्रवाई नहीं हुई तो वे 2 अगस्त को प्रदेश के सारे कोटेदार संसद भवन के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे कोटेदारों ने प्रधानमंत्री को संबोधित 9 सूत्री मांगों का ज्ञापन नव एसडीएम महोदया रतनिका श्रीवास्तव को दिया।

एसडीएम को सौंपा ज्ञापन में कमीशन राशि को रुपए 20 प्रति कुंटल से बढ़ाकर रुपए 440 तक किया जाए जाने की बात रखी कोटेदारों की मांग है कि चावल ,गेहूं और, चीनी ,के प्रति कुंटल होने वाले नुकसान का मानक 1 रुपए किलो प्रति कुंतल किया जाए कोटेदारों को राशन आपूर्ति के बोरी में किया जाए प्रदेश में कोरोना पीड़ित कोटेदारों को मुआवजा दिया जाए राशन वितरण प्रणाली को पश्चिमी बंगाल के तर्ज पर लागू किया जाए समिति 9 सूत्री मांगों को ज्ञापन सौंप कर आवश्यक कार्रवाई किया जाए जिसमें कप्तानगंज इलाके के कोटेदार संघ के मीडिया प्रभारी कृष्णकांत निषाद ने बताया कि अभी जो प्लास्टिक की बोरी में अनाज मिल रहा है उसमें अनाज खराब होने के बहुत चांस ज्यादा होते हैं सरकार अनाज वितरण में जो रेट दे रही वह बहुत कम है अन्य प्रदेश कोटेदारों को उतनी ही मेहनत पर ₹440 प्रति कुंटल कमीशन मिलता है जबकि हमें महज ₹20 पिछली बार हमने आवाज उठाई तो 20 पैसे की बढ़ोतरी हुई पर अब तक मिलता ही नहीं ऐसे ही 9 मांगों को लेकर आगामी 9 तारीख को हम कोटेदार जिला स्तर पर ज्ञापन देंगे।

अगर उसके बाद भी नहीं सुनवाई हुआ तो हम सारे कोटेदार संसद भवन पर धरना देंगे मौके पर कोटेदार संघ के प्रदेश सचिव रामनिवास प्रसाद राम हरे कुशवाहा रामबाबू गुप्ता किस प्रकार निषाद रामचंद्र राधेश्याम जगदीश प्रेमचंद्र अमरजीत इंद्रजीत सीताराम धीरेंद्र आदि कोटेदार उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts